Weight Loss Daily Routine: आजकल हर कोई मोटापे से परेशान है. खराब लाइफस्टाइल और खाने की आदतों की वजह से सभी का वजन बढ़ रहा है. खासतौर से युवा और महिलाएं बढ़ते हुए वजन से बहुत परेशान रहते हैं. ये बात बिल्कुल ठीक है कि वजन घटाना इतना आसान नहीं है. आपको जमकर योग और एक्सरसाइज करनी पड़ती है. हेल्दी डाइट लेनी होती है तब जाकर कुछ वजन कम होता है, लेकिन जैसे ही आपने ये दोनों चीजें बंद की आपका वजन फिर से बढ़ने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए कुछ हेल्दी आदतों को लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लें. इससे आपका वजन मेंटेन रहेगा और आप लंबे समय तक फिट भी रहेंगे. आइये जानते हैं वजन घटाने के लिए कौन सी आदतों को अपनाएं.


पतला बना देंगी ये आदतें


1- खाने के बाद गर्म पानी पिएं- आपको ये आदत बनानी होगी कि आप जो भी मील लें उसके करीब आधा घंटे बाद 1 गिलास गर्म पानी पिएं. इससे आपका खाना आसानी से पच जाएगा और मोटापा नहीं बढ़ेगा. मीठी और ऑयली चीजें खाने के बाद आपको गर्म पानी जरूर पीना है. दिनभर गर्म पानी पीने से वजन कम होता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. 


2- खाने से पहले भरपूर सलाद खाएं- जब भी आप लंच या डिनर करें उससे करीब आधा घंटे पहले भरपूर सलाद खाएं. सलाद खाने से पेट काफी फुल हो जाता है. ऐसे में आप कम खाना खाते हैं. सलाद वजन घटाने में मदद करता है. सलाद खाने से पेट हेल्दी रहता है. मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं. आप खीरा, टमाटर, ककड़ी, सलाद पत्ता, गाजर जैसी चीजों को सलाद में शामिल करें.


3- खाने के बाद जरूर टहलें- खाना खाने के बाद एक आदत बना लें कि 15-20 मिनट जरूर टहलें. इससे खाना पचाने में आसानी होती है. खाना खाने के बाद टहलने से गैस की समस्या नहीं होती है. इससे मोटापा कम होता है. आप लंच और डिनर के बाद आधा घंटे जरूर टहलें.


4- घर के काम करें- खुद को एक्टिव रखने की कोशिश करें. आप कुछ कामों को करने की आदत बना लें. जैसे पौधों में पानी डालें उनकी केयर करें. आप घर को सेट करने की आदत बना लें. इससे आप थोड़ा बहुत एक्टिव रहेंगे. उठेंगे और बैठेंगे तो वजन भी कम होगा.


5- फोन पर बात करते वक्त वॉक करें- अगर आप बहुत ज्यादा फोन पर बात करते हैं तो कोशिश करें कि जब भी फोन आए आप वॉक करते हुए. घर में टहलते हुए बात करें. इससे आप चलते-फिरते रहेंगे और लंबे वक्त में ये आदत आपको कई फायदे देगी. इससे मोटापा भी कम होने लगेगा.


6- सुबह-शाम घर से बाहर निकलें- कुछ लोग हफ्तों तक घर से बाहर नहीं निकलते हैं. ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है. आपकी ये आदत मोटापा भी बढ़ा सकती है. इसलिए सुबह शाम घर से बाहर निकलने, पार्क जाने या फिर जरूरी चीजें खरीदने जाने की आदत बना लें. इससे आपका वजन धीरे- धीरे कम होने लगेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: बारिश में इन सब्जियों से करें परहेज, हो सकता है नुकसान