Girls after Breakup : ब्रेकअप का दर्द एक ऐसा दर्द है जिससे निकलना आसान नहीं होता लेकिन जिस दिन आप इस ब्रेकअप की तकलीफ से निकल जाते हैं उस दिन आपको एहसास होता है कि ज़िंदगी कितनी गुलज़ार है. आप एक बार फिर से खुद के ऊपर ध्यान देने लगते हैं और कहा जाता है कि लड़कियां अगर एक बार ब्रेकअप का दर्द सह कर उससे निकल गईं तो वो अपने पास्ट को पूरी तरह से भूल जाती हैं. वो लाइफ में आगे बढ़ जाती हैं और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखतीं. ऐसे में अगर आपके दिल में भी ये सवाल उठता है कि ब्रेकअप के बाद लड़कियां ऐसा क्या करती हैं कि वो सारे गम भूल जाती हैं तो चलिए जानते हैं उनका ये टॉप सीक्रेट.


खूबसूरती निखारना सबसे बड़ा बदला- 
ब्रेकअप के बाद अक्सर देखने को मिलता है कि लड़कियां खुद पर ज़्यादा ध्यान देने लग जाती हैं. दरअसल वो अपने एक्स को ये एहसास दिलाना चाहती हैं कि ब्रेकअप के बाद उनके एक्स ने क्या खो दिया है. कई बार वो अपने इस अनोखे बदला लेने के अंदाज़ में कामयाब भी हो जाती हैं और उनके एक्स उन्हें मिस भी करने लगते हैं.


दोस्तों से बढ़ जाती है यारी-
अक्सर देखा जाता है कि कई बार हम अपने रिलेशनशिप में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने दोस्तों को पूरी तरह से भूल जाते हैं लेकिन ब्रेकअप के बाद हमें फिर से अपने दोस्तों की याद सताने लग जाती है और दोस्त तो होते ही ग़म भुलाने के लिए हैं तो लड़कियां एक बार फिर से अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर अपने दोस्तों का नंबर डायल करती हैं और अपनी यारी की दुनिया में मस्त हो जाती हैं. 


घरवालों पर खूब लुटाती हैं प्यार-
रिलेशनशिप में हम अपने पार्टनर में इतना खोए होते हैं कि भूल ही जाते हैं कि हमारी फैमिली में भी लोग हैं जिनके साथ हमें टाइम स्पैंड करना होता है. ब्रेकअप के बाद वही फैमिली लड़कियों का एक बार फिर से सहारा बनती है और वो अपनी फैमिली को अपना टाइम देने लग जाती हैं. फिर क्या, वो भी खुश, फैमिली भी हैप्पी.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : अगर रिलेशनशिप में करेंगे ऐसी हरकत तो खो देंगे हमेशा के लिए अपना प्यार


Relationship Tips : अगर चिड़चिड़ा हो रहा है आपका पार्टनर तो कहीं ये बातें तो नहीं कर रही उसे परेशान?