Detergent Powder Vs Liquid Detergent : कपड़ों की क्लीनिंग डिटर्जेंट (Detergent) से की जाती है. आजकल मार्केट में कई तरह के डिटर्जेंट उबलब्ध हैं. पाउडर से लेकर लिक्विड डिटर्जेंट तक का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं. जबकि कुछ समय पहले तक कपड़े धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल होता थ. लेकिन अब पाउडर (Detergent Powder) और लिक्विड (Liquid Detergent) लोगों की पसंद बना हुआ है. ज्यादातर लोग इन दोनों को एक ही समझते हैं लेकिन इनमें अंतर होता है. भले ही दोनों का काम कपड़ों की सफाई करना होता है लेकिन इनकी पार और दाम में अंतर होता है. आइए जानते हैं..

 

दाग मिटाने कौन बेस्ट

वैसे तो दाग मिटाने के लिए पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों ही काम आते हैं लेकिन वे कितने पावरफुल हैं, ये दाग पर निर्भर करता है. मतलब डिटर्जेंट पाउडर लिक्विड की अपेक्षा ज्यादा पावरफुल होता है. यह घास या मिट्टी के दाग को भी हटा देता है.  जबकि लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल हर दिन के दाग-धब्बे, जैसे तेल, ग्रीस के हटाने में किया जाता है.

 

दाम भी कम, दमदार भी ज्यादा

लिक्विड डिटर्जेंट और डिटर्जेंट पाउडर के कीमत की बात करें तो काफी अंतर देखने को मिलता है. बजट कॉन्शियस लोगों के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा माना जाता है, जबकि लिक्विड डिटर्जेंट थोड़े महंगे होते हैं.

 

वॉशिंग मशीन के लिए कौन ज्यादा बेहतर

अब चूंकि आजकल वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. ऐसे में वॉशिंग मशीन में भी डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों का यूज किया जा रहा है. लेकिन वॉशिंग मशीन के लिए ज्यादा बेहतर लिक्विड डिटर्जेंट माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह पानी में आसानी से घुल जाता है और पानी ठंडा हो या गर्म दोनों में अच्छी तरह काम करता है. जबकि डिटर्जेंट पाउडर ठंडे पानी मे अच्छी तरह डिसॉल्व नहीं हो पाता है और कपड़ों पर ही लगा रहता है. 

 

हार्ड वॉटर में कौन सा डिटर्जेंट अच्छा 

ज्यादातर लोग कपड़ों को धोने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, जो हार्ड वाटर होता है. इस पानी में कपड़े धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर माना जाता है. क्योंकि इसमें इस्तेमाल सामग्री हार्ड वॉटर में मौजूद मिनरल्स के साथ रिएक्शन नहीं करता, इसलिए यह बेस्ट माना जाता है. हालांकि, आप चाहें तो हार्ड वाटर में कपड़े धोते समय डिटर्जेंट पाउडर का भी यूज कर कते हैं. 

 

ये भी पढ़ें