क्या होता है ब्लू क्रिसमस? जान लीजिए ये सब सेलिब्रेट किया जाता है?
क्रिसमस का त्योहार हर किसी के लिए खुशियों और उल्लास से भरा हुआ होता है. लेकिन कुछ लोग इस मौके पर भी दुखी और अकेले महसूस करते हैं. इन्हीं के लिए 'ब्लू क्रिसमस' मनाया जाता है. आइए जानते हैं यहां ..
![क्या होता है ब्लू क्रिसमस? जान लीजिए ये सब सेलिब्रेट किया जाता है? What is Blue Christmas Do you know why all this is celebrated क्या होता है ब्लू क्रिसमस? जान लीजिए ये सब सेलिब्रेट किया जाता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/ad55fb64d661616ecbc84d69f012b2031703155450036247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blue Christmas Day 2023 : हर साल सर्दियों की सबसे लंबी रात 21 दिसंबर को आती है, जिसे शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है. इसी दिन को पश्चिम में 'ब्लू क्रिसमस' के रूप में मनाया जाता है.जबकि क्रिसमस का त्योहार सभी के लिए उल्लास और उमंग से भरा होता है. जब पूरी दुनिया क्रिसमस के रोशनी और मस्ती भरे माहौल का आनंद ले रही होती है, तब कुछ लोग इस खुशियों भरे माहौल से अलग-थलग महसूस करते हैं. वे अकेलेपन, चिंताएं या गम का सामना कर रहे होते हैं. ऐसे लोगों के लिए 'ब्लू क्रिसमस' मनाया जाता है.
ब्लू क्रिसमस का मतलब है - उदास क्रिसमस. इस दिन लोग एक-दूसरे का साथ देते हैं, दुख बांटते हैं और परेशानियों से लड़ने की हिम्मत बढ़ाते हैं. यह उदासी और अकेलेपन से लड़ने का अवसर होता है. इसका उद्देश्य उन लोगों को सांत्वना और सहारा देना होता हैं. जो किसी कारणवश दुखी हैं. एक-दूसरे का साथ और समर्थन इस दिन की भावना होती है. इस दिन एक-दूसरे का साथ देकर और दुखों को साझा करके लोग उदासी और तनाव से लड़ने की हिम्मत इकट्ठा करते हैं.
ब्लू क्रिसमस क्यों मनाया जाता है?
क्रिसमस आमतौर पर हर किसी के लिए खुशियों भरा समय होता है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस खास मौके पर भी काम करने को मजबूर होते हैं ताकि हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो. जैसे - पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सुरक्षा गार्ड आदि. ब्लू क्रिसमस ऐसे लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति दर्शाने और उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट करने का एक तरीका है. इस दिन हम उन्हें गिफ्ट्स देकर या फिर धन्यवाद देकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं. यह उन लोगों को सम्मान देने का एक अच्छा अवसर है.
कैसे मनाते हैं ब्लू क्रिसमस?
ब्लू क्रिसमस को मनाने का एक खास तरीका है. क्रिसमस के दिन बाजारों और चर्चों को नीले रंग की रोशनी से सजाया जाता है. चौराहों पर नीली मोमबत्तियां या फिर नीली लाइटें लगाई जाती हैं. इस दिन कानून और चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी गिफ्ट दिए जाते हैं. ब्लू क्रिसमस का मकसद परेशान और उदास लोगों के बीच ख़ुशियां बांटना है. इस दिन मोमबत्तियां जलाकर, प्रार्थना करके और दुखी लोगों के साथ समय बिताकर उनके दुःख में साझीदारी दिखाई जाती है. जिन लोगों ने किसी को खो दिया है, उनके साथ रहकर उनके दर्द से उबरने में मदद की जाती है. साथ ही डिनर पर उन्हें आमंत्रित कर उनका समर्थन दिखाया जाता है. इस दिन दुखी लोगों को विशेष महसूस कराया जाता है.
ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)