DigiYatra App Launch: फ्लाइट से पहले लगेज की लाइन और फिर अलग अलग चेक इन पॉइंट्स पर लगने वाले टाइम की वजह से लोग एयरपोर्ट कई घंटे पहले पहुंच जाते हैं, लेकिन अब DigiYatra एप के जरिये एयरपोर्ट पर चेक इन करना बेहद आसान होने वाला है. 


क्या है DigiYatra एप?
वेब चेक इन की तरह ये एक डिजिटल तरीका है एयरपोर्ट पर चेकइन करने का, जिसमें लोग एप के माध्यम से चेक इन कर पाएंगे. ये एप बोर्डिंग पास से लिंक रहेगा फेस के फीचर्स के माध्यम से एयरपोर्ट के चेक इन पॉइंट्स पर एंट्री करने देगा. 


सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड अब टर्मिनल 3 DigiYatra एप के जरिए चेक इन करेगा. इस एप के ट्रायल पहले ही हो चुके हैं, जिसमें करीब 20 हजार लोगों ने बिना किसी परेशानी के इस एप के माध्यम से चेक इन किया. जल्द ही ये एप Ios प्लेटफॉर्म पर मिलेगा. जिसे लोग फोन या दूसरे किसी डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं. इस एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए बायोमेट्रिक जरूरी होगा.


क्या फायदे मिलेगें Digi Yatra एप से?
1- सबसे पहले तो ये एक पेपरलेस एंट्री होगी, जिसमें एप के माध्यम से सीधे चेक इन कर सकेंगे.
2- हर चेक पॉइंट पर बोर्डिंग पास या आईडी दिखाने की जरूरत नहीं रहेगी.
3- ऑटोमेटिक होने की वजह से लोगों से कम से कम कॉन्टेक्ट होगा.
4- टाइम पर चेक इन करने के चक्कर में एयरपोर्ट बहुत जल्दी नहीं पहुंचना होगा.
5- एप की वजह से जिस आदमी की टिकट होगी उसी को एंट्री मिलेगी.
6- एयरपोर्ट ऑपरेटर को फ्लाइट में कितने लोग जाने वाले हैं या कितने लोगों ने वेब चेक इन किया है ये पहले से पता चल जायेगा.


ये भी पढ़ें: अगर हैं ये लक्षण, तो समझ जाएं पूरी तरह से डैमेज हो गया है लिवर


ये भी पढ़ें: लाल-लाल टमाटर चेहरे की बढ़ाए खूबसूरती, इस तरह तैयार करें फेसपैक