Commerce, Physics और Geography को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी
Hindi Words: आपने बचपन से लेकर अब तक कई सब्जेक्ट पढ़े होंगे. कुछ सब्जेक्ट कॉमर्स (Commerce), फिजिक्स (Physics) और ज्योग्राफी (Geography) हैं. क्या आप इनकी हिंदी जानते हैं?
![Commerce, Physics और Geography को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी What is hindi of Commerce Physics and Geography know hindi of these english words Commerce, Physics और Geography को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/d2f3dc037fd1adb6167a5466799bf96e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Commerce, Physics and Geography Hindi: देश में ज्यादातर बच्चे इंग्लिश मीडियम (English Medium) की पढ़ाई कर रहे हैं. पेरेंट्स को भी लगता है कि अगर उनका बच्चा अंग्रेजी मीडियम में पढ़ेगा, तो ज्यादा तरक्की करेगा. आज के दौर में तमाम बच्चे और युवा ऐसे सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं, जिनकी हिंदी उन्हें नहीं पता. कॉमर्स (commerce), फिजिक्स (Physics) और ज्योग्राफी (Geography) सबसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट में शुमार हैं. क्या आप इन तीनों सब्जेक्ट की हिंदी जानते हैं? आज के दौर में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करने वाले तमाम बच्चे इन सब्जेक्ट की हिंदी नहीं बता सकते. चलिए आज कुछ ऐसे ही अंग्रेजी के ट्रेंडिंग शब्दों की हिंदी जान लेते हैं.
क्या है Commerce की हिंदी?
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि कॉमर्स (Commerce) का हिंदी अर्थ क्या होता है. इसे हिंदी में 'वाणिज्य' कहा जाता है. आसान भाषा में कहें तो किसी उत्पादन या व्यवसाय का वह भाग, जो उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की उनके उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के बीच विनिमय से संबंध रखता है, वाणिज्य कहलाता है. वाणिज्य विषय कई क्षेत्रों में काफी गहराई से पढ़ाया जाता है.
Physics की हिंदी जान लीजिए
अब बात फिजिक्स की कर लेते हैं. आपको बता दें कि फिजिक्स (Physics) को हिंदी में 'भौतिकी' और 'भौतिक विज्ञान' कहा जाता है. भौतिकी विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें सामान्य तौर पर यूनिवर्स में हो रहे प्राकृतिक घटनाओं का विश्लेषण किया जाता है और इन घटनाओं को समझा जाता है. इसमें पदार्थ और उर्जा का अध्ययन किया जाता है.
क्या है Geography की हिंदी?
ज्योग्राफी (Geography) को हिंदी में 'भूगोल' कहा जाता है. आइए भूगोल की परिभाषा जान लेते हैं. भूगोल (Geography) एक ऐसा शास्त्र है, जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपरी स्वरूप और उसके प्राकृतिक विभागों का ज्ञान होता है. भूगोल शब्द दो शब्दों भू यानि पृथ्वी और गोल से मिलकर बना है.
यह भी पढ़ेंः
Kitchen Hacks: क्या आपको भी खाने में पसंद है राजमा? तो जरूर ट्राई करें Rajma Pulao की ये रेसिपी
Vitamin D Deficiency: विटामिन डी की कमी से हो सकती है भूलने की बीमारी, जानिए उपाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)