Computer, Phone, TV, Satellite Hindi: देश और दुनिया में करोड़ों लोग फोन (Phone) और कंप्यूटर (Computer) का इस्तेमाल करते हैं. आज लगभग हर क्षेत्र में काम करने के लिए कंप्यूटर इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके अलावा कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए बड़े पैमाने पर फोन का इस्तेमाल होता है. कंप्यूटर और फोन की फंक्शनिंग के लिए अंतरिक्ष में सैटेलाइट (Satellite) लगाई जाती हैं, जिनसे इन गैजेट्स का इस्तेमाल संभव हो पाता है. इसके अलावा टेलीविजन (Television) का भी हमारी जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण स्थान है. क्या आप अंग्रेजी के इन सबसे ज्यादा प्रचलित शब्दों की हिंदी जानते हैं? आज आपको इन शब्दों की हिंदी बता रहे हैं.
Computer और Phone की हिंदी जान लीजिए
बहुत कम लोग जानते हैं कि कंप्यूटर (Computer) को हिंदी में 'संगणक' कहा जाता है. इसके अलावा इसे 'अभिकलक यन्त्र' भी कहा जाता है. हिंदी के यह शब्द काफी कम इस्तेमाल किए जाते हैं. फोन (Phone) की बात करें तो इसे हिंदी में 'दूरभाष यन्त्र' कहा जाता है. यह सुनकर भी आप थोड़ा हैरान हो रहे होंगे.
जानें Television और Satellite की हिंदी
क्या आप जानते हैं कि टेलीविजन को हिंदी में क्या कहते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि टेलीविज़न (Television) को हिंदी में 'दूरदर्शन' और 'दूरसंचार प्रणाली' कहा जाता है. इसके अलावा अगर सेटेलाइट (Satellite) की बात करें तो इसे हिंदी में 'कृत्रिम उपग्रह' कहा जाता है. हिंदी में इन दोनों शब्दों का कम इस्तेमाल किया जाता है.
Signal की हिंदी भी जान लीजिए
सेटेलाइट से फोन, कंप्यूटर और टेलीविजन को सिग्नल मिलते हैं, जिसके जरिए इनकी फंक्शनिंग होती है. सिग्नल को हिंदी में 'संकेत' या 'चिन्ह' कहा जाता है. आज के दौर में यह सभी अंग्रेजी के शब्द काफी प्रचलन में है और हिंदीभाषी क्षेत्रों में भी इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः