(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Galaxy, Asteroid और Astronomy को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी
Hindi Words: आपने कई बार गैलेक्सी (Galaxy) और अंतरिक्ष (Space) से जुड़े कई शब्दों का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप इन शब्दों की हिंदी जानते हैं? आज आपको ऐसे ही शब्दों की हिंदी बता रहे हैं.
Galaxy, Asteroid, Astronomy Hindi: अधिकतर लोग अपनी बोलचाल में अंग्रेजी (English) के तमाम शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं, जिनकी हिंदी तमाम लोगों को नहीं पता होती. रात के वक्त जब भी आप आसमान (Sky) की तरफ देखते हैं, तो आपको अनगिनत तारे (Stars) नजर आते हैं. इन तारों के समूह को गैलेक्सी कहते हैं. आपने अब तक गैलेक्सी (Galaxy), एस्टेरॉइड (Asteroid) जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप इन शब्दों की हिंदी जानते हैं? अगर नहीं तो आज आपको अंग्रेजी के कुछ प्रचलित शब्दों की हिंदी के बारे में बता रहे हैं.
Galaxy और Asteroid की हिंदी जान लीजिए
सबसे पहले तो आपको यह बता देते हैं कि गैलेक्सी क्या है. गैलेक्सी असंख्य तारों का समूह होता है, जो रात के वक्त आकाश में नजर आते हैं. अब बात इसके हिंदी अर्थ की कर लेते हैं. गैलेक्सी (Galaxy) को हिंदी में 'आकाशगंगा' कहा जाता है. इसके अलावा एस्टेरॉइड (Asteroid) को हिंदी में 'छोटा तारा' और 'छुद्र ग्रह' कहा जाता है. यह दोनों ही शब्द आकाश से जुड़े होते हैं और इनका बड़े पैमाने पर अंग्रेजी में इस्तेमाल किया जाता है.
Astrology की हिंदी जान लीजिए
अक्सर आपने एस्ट्रोलॉजी शब्द भी सुना होगा. सौर ग्रहों और तारों की स्थितियों वह उनका मानव जीवन पर प्रभाव के अध्ययन को एस्ट्रोलॉजी कहा जाता है. अगर इसके हिंदी अर्थ की बात करें तो एस्ट्रोलॉजी (Astrology) को हिंदी में 'ज्योतिष' कहा जाता है. इसके अलावा जो लोग एस्ट्रोलॉजी की गणना करते हैं, उन्हें एस्ट्रोलॉजिस्ट कहा जाता है. एस्ट्रोलॉजिस्ट (Astrologist) को हिंदी में 'ज्योतिषी' कहा जाता है.
यह है Astronomy की हिंदी
जब बात अंतरिक्ष से जुड़े शब्दों की हो रही है तो एस्ट्रोनॉमी भी एक ऐसा शब्द है जिसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. क्या आप जानते हैं एस्ट्रोनॉमी को हिंदी में क्या कहते हैं? एस्ट्रोनॉमी (Astronomy) को हिंदी में 'खगोल शास्त्र' कहा जाता है.
यह भी पढ़ेंः
Fast Eating Problem: जल्दी- जल्दी खाने की आदत से पैदा हो सकती है यह मुसीबत, जानिए