What is Solo Travel: सोलो ट्रैवल आज के टाइम में सबसे ट्रेंडिंग है और खासतौर पर अब लड़कियां भी तेजी से इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. दरअसल सोलो ट्रैवल दो तरह का होता है. पहला आप किसी ऐजेंसी के माध्यम से कोई ट्रिप चुन सकती हैं उसमें आपको सभी नये सोलो ट्रैवलर मिलेंगे. ये सोलो ट्रैवल ट्रिप थोड़ी सेफ होती है. दूसरी सोलो ट्रिप है जिसमें आपने जाने के लिये टिकट बुक करायी और बैगपैक किया और निकल पड़े. सोलो ट्रिप पर जाने पर सेफ कैसे रहें इसके लिये इन बातों को दिमाग में जरूर बिठा लें. अकेले ट्रैवल करने में इन बातों को याद रखेंगी तो ये ट्रिप आपकी लाइफ टाइम एक्सपीरियेंस बन सकती है
1- सोलो ट्रैवल पर निकली हैं तो अपने सामान को लाइट रखें और जहां स्टे करें वहां सामान में लॉक जरूर डालें.
2- अकेले ट्रैवल करने में कोशिश करें कि प्राइवेट की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ताकि किसी तरह का सेफ्टी इश्यू ना आये.
3- दूसरे लोगों से एक लिमिट में फ्रेंडली हों. अगर आप कहीं भी एकदम अकेले ट्रैवल कर रही हैं तो अपने सारे प्लान और डिटेल किसी से शेयर ना करें.
4- किसी के साथ हैंगआउट करने, पार्टी में जाने या साथ स्टे करने से पहले कई बार सोचें और हो सके तो इसे अवॉइड करें. फीमेल सोलो ट्रेवलर के साथ सबसे ज्यादा अनसेफ इनकी ज्यादातर.
5- अपना फोन हमेशा फुल चार्ज करके रखें, साथ ही पावर बैंक और एक कोई छोटा मिर्च स्प्रै साथ रखें. कैश बहुत ज्यादा कैरी ना करें.
6- शाम के वक्त अकेले ऐसी जगहों पर ना जायें जहां बहुत आइसोलेशन हो या अकेले पैदल सुनसान जगह, बीच या किसी मॉनुमेंट पर ना घूमें.
7- सोलो ट्रैवलिंग के दौरान भी अपनी ट्रिप के बारे में फैमिली को इंफॉर्न करते रहें साथ ही उनको अपने ट्रैवल प्लान से अपडेटेड रखें.
ये भी पढ़ें: Ageing: 40 की उम्र में ज्यादातर महिलाएं अपनाती हैं यह आदतें, इसलिए समय से पहले ही दिखने लगती हैं उम्र दराज