Beauty Tips for Legs: अगर पैरों पर रेगुलर वैक्स कराती हैं या शेविंग करती हैं, लेकिन बाल पूरी तरह क्लीन नहीं होते तो इसे स्ट्रॉबेरी लैग कहते हैं. खासतौर पर वैक्सिंग के बाद भी पैरों के पोर्स में छोटे छोटे बाल रह जाते हैं. जो बाल रूट में होते हैं वो डार्क डॉट्स के जैसे दिखते हैं और ये कई बार स्ट्रॉबेरी सीड्स के जैसे दिखते हैं. इस कंडिशन को स्ट्रॉबेरी लैग कहते हैं. शॉर्ट ड्रेसेस पहनने पर स्ट्रॉबेरी लैग की वजह से पैर सुंदर नहीं दिखते. लेकिन इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बहुत सिंपल है और इन स्टेप्स को फॉलो करते स्ट्रॉबेरी लैग्स को क्लीन करने सॉफ्ट एंड स्मूद बनाया जा सकता है.
1-स्क्रबिंग- हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि वैक्सिंग से 1 घंटे पहले पैरों पर स्क्रबिंग जरूर करें. आप चाहें तो होम मेड स्क्रब यूज कर सकते हैं या कोई रेडीमेड. इससे काफी हद तक पोर्स में घुसे बाल बाहर आ जाते हैं जिससे वो वैक्सिंग में क्लीन हो जाते हैं.
2-वैक्सिंग- शेविंग से ज्यादा अच्छा वैक्सिंग है. अगर आपके पोर में छोटे छोटे बाल रहते हैं तो वो शेविंग से ज्यादा वैक्सिंग में निकलते हैं. वैक्सिंग के बाद पैर ज्यादा स्मूद और क्लीन दिखते हैं और रूट्स के बाल क्लीन हो जाते हैं.
3-बेस्ट रेजर यूज करें- अगर शेविंग करते हैं तो नॉर्मल की बजाय अच्छा और ऐसा रेजर यूज करें जो डीप क्लीन करे. बाल जितना ज्यादा क्लीन होंगे उतना स्ट्रॉबेरी लेग्स कम दिखेंगी. अगर बेकार रेजर यूज किया तो उससे रूट में बाल रह जायेंगे.
4-केमिकल पीलिंग- अगर इसका बेस्ट सॉल्यूशन चाहिये तो केमिकल पीलिंग का ऑप्शन भी है. इसमें डर्मोलॉजिस्ट ग्लाइकोलिक एसिड यूज किया जाता है इसमें बाल रूट से निकलते हैं जिससे स्ट्रॉबेरी लैग नहीं बनती.
5-वॉर्म वॉटर एंड सोडा- स्ट्रॉबेरी लैग क्लीन करने के लिये पैरों को पैडीक्योर कर सकते हैं इस प्रोसेस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 चम्मच पानी में घोल कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पैरों पर धीरे-धीरे रगड़ें तो स्ट्रॉबेरी लैग्स क्लीन हो जाते हैं.
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
ये भी पढ़ें: Hair Care: बाल गीले करके सोने पर आती है अच्छी नींद, लेकिन भारी पड़ सकती है ये आदत