पीतल के बर्तनों और मूर्तियों को करें नए जैसा, अपनाएं ये सिंपल हैक्स
Cleaning Tips : पीतल की मूर्तियों और बर्तनों को चमकाने के लिए कुछ सिंपल हैक्स फॉलो कर सकते हैं. इन हैक्स की मदद से आपके बर्तन नए जैसे लगने लगेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Cleaning Brass utensils: घरों में अलग-अलग धातुओं के बर्तन होते हैं. अधिकतर लोग किचन में स्टील का बर्तन यूज करते हैं, लेकिन पूजा की मूर्तियां, दिएं और लाइट्स पीतल के होते हैं. स्टील के बर्तनों को चमकाना आसान होता है, लेकिन पीतल के बर्तनों को चमकाना काफी मुश्किल होता है. पीतल के पुराने बर्तनों को चमकाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप भी अपने घर के मंदिर को चमकाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से हैक्स ट्राई कर सकते हैं. इन हैक्स की मदद से पीतल के बर्तन चुटकियों में चमक सकते हैं.
पीतल के बर्तनों को चमकाने के टिप्स
बेकिंग सोडा से चमकाएं पीतल के बर्तन
पीतल के बर्तन को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट को पीतल के बर्तनों और मूर्तियों पर डालकर रगड़ें. इसके बाद गर्म पानी से इसे धो लें. इससे पीतल की मूर्तियां नए जैसे लगने लगेगी.
सिरका है असरदार
पीतल के बर्तनों और मूर्तियों का कालापन दूर करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए पीतल से तैयार चीजों पर सिरका डालें. अब नमक से स्क्रब की तरह रगड़ें. बाद में गर्म पानी से इसे धो लें. इससे बर्तन का कालापन दूर होगा.
ट्राई करें नींबू और नमक
पीतल की चीजों को साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच नमक और नींबू का रस लें. इन दोनों को मिक्स करके पीतल के बर्तनों पर रगड़ लें. इसके बाद गर्म पानी से इसे धो लें. इससे पीतल के बर्तन चमकने लगेंगे.
इमली है असरदार
पीतल के बर्तनों को चमकाने के लिए इमली के पल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए इमली को गर्म पानी में कुछ समय के लिए भिगों दें. अब 15 मिनट बाद इमली को अच्छी तरह से मैश करके पल्प निकाल लें. इसके बाद इस पल्प को स्क्रब की तरह बर्तन पर रगड़ें. इससे बर्तन चमकने लगेंगे.
यह भी पढ़ें:
एक जैसे नहीं होते मच्छर बल्कि इनमें भी है वैरायटी, यहां जानें कब कौन-सा मच्छर चूसता है खून
खूब खुश रहना है तो जमकर करें ये ऐक्टिविटीज, अंदर से खुश फील करेंगे