Embassy, Ambassador और Consulate को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी
Embassy, Ambassador, Consulate Hindi: एंबेसी, एंबेसडर और कॉन्सुलेट जैसे तमाम शब्द इस वक्त चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप इन शब्दों की हिंदी जानते हैं? चलिए जान लेते हैं.
![Embassy, Ambassador और Consulate को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी What is the hindi of Embassy Ambassador Consulate know hindi of these english words hindi diwas 2021 Embassy, Ambassador और Consulate को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/11103254/1-hindi-textbook-in-gujrat-describes-roza-as-infectious-disease-gsstb-says-typing-error.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Embassy, Ambassador, Consulate Hindi: इन दिनों एंबेसी (Embassy), एंबेसडर (Ambassador) और कॉन्सुलेट (Consulate) जैसे शब्द काफी चर्चाओं में हैं. इसकी वजह अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद चल रही गतिविधियां हैं. दिन में कई बार आप इन शब्दों को सुनते होंगे, लेकिन क्या आप इनकी हिंदी जानते हैं? तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्हें इन शब्दों की हिंदी नहीं पता. आज आपको ऐसे ही कुछ बेहद प्रचलित अंग्रेजी के शब्दों की हिंदी बता रहे हैं.
Embassy और Ambassador की हिंदी जान लीजिए
सभी देश दूसरे देशों में अपनी एंबेसी बनाते हैं, ताकि वहां रहने वाले प्रवासियों के इमीग्रेशन व अन्य मुद्दों को हल किया जा सके. एंबेसी (Embassy) को हिंदी में 'दूतावास' कहा जाता है. इसके अलावा एंबेसी में नियुक्त किए जाने वाले अधिकारी को एंबेसडर (Ambassador) कहा जाता है. एंबेसडर को हिंदी में 'राजदूत' कहा जाता है.
Consulate और consulate General की हिंदी क्या है?
कॉन्सुलेट को हिंदी में 'वाणिज्य दूतावास' कहा जाता है. इसके जरिए भी लोग विदेशों में अपनी समस्याएं हल कर सकते हैं. कॉन्सुलेट में जिस अधिकारी की नियुक्ति की जाती है उसे कॉन्सुलेट जनरल कहते हैं. इसे हिंदी में 'महावाणिज्य दूत' कहा जाता है. यह सभी शब्द विदेश में अपनी सरकार के कार्यालय से जुड़े होते हैं. अक्सर यह शब्द अंग्रेजी में इस्तेमाल किए जाते हैं और तमाम लोग इनकी हिंदी नहीं जानते.
Immigration की हिंदी भी जान लीजिये
क्या आप जानते हैं इमिग्रेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? इमिग्रेशन को हिंदी में 'अप्रवासन' कहते हैं. जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश में जाकर बस जाता है तो उसे इमिग्रेंट कहा जाता है. इमिग्रेंट को हिंदी में 'अप्रवासी' कहा जाता है. यह अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्द है जिनका हिंदी में काफी इस्तेमाल किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बड़ी संख्या में लोग इनकी हिंदी नहीं जानते.
यह भी पढ़ेंः Janhvi Kapoor रहती हैं Junk food और मीठी चीजों से दूर, Glowing Skin के लिए पीती हैं ताजा फलों का जूस
Disha Patani अपने Fitness Goals को लेकर जा रही हैं अगले लेवल पर, सबूत चाहिए तो यहां देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)