खुशहाल वैवाविक जोड़े के कामयाब रिश्ते का क्या है राज? रिसर्च से मिला ये जवाब
शोधकर्ताओं ने रिसर्च के लिए ऐसे जोड़ों को शामिल किया जिनकी शादी को 15 साल से ज्यादा हो चुके थे और खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे थे. उन्होंने उनसे उनके रिश्ते की लंबी उम्र और कामयाबी के बारे में सवाल पूछे गए.
आपके विचार में खुशहाल शादी की क्या परिभाषा हो सकती है? एक रिसर्च के मुताबिक पार्टनर में सबसे अच्छा दोस्त ढूंढ लेना वैवाहिक जिंदगी को खुशगवार बनाता है. अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी होना ऐसे ही है जैसे स्वर्ग में बनी जोड़ी. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बीच विश्वास की कमी या असुरक्षा की भावना नहीं होती. सबसे बढ़कर कई रिपोर्ट भी इस सच्चाई को पुख्ता करती है कि सबसे अच्छे दोस्त की शक्ल में पार्टनर से अक्सर बेशुमार लाभ मिलता है.
सफल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या है राज?
शोधकर्ताओं ने रिसर्च के लिए ऐसे जोड़ों को शामिल किया जिनकी शादी को 15 साल से ज्यादा हो चुके थे और खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे थे. उन्होंने उनसे उनके रिश्ते की लंबी उम्र और कामयाबी के बारे में सवाल पूछे गए. प्रतिभागियों ने सवाल के आम जवाब में अपने पार्टनर का सबसे अच्छा दोस्त होना बताया. दूसरा सबसे आम जवाब ये था कि दोनों एक दूसरे को एक इंसान के तौर पर पसंद करते हैं, जो दोस्ती आधारित मुहब्बत का दूसरा बुनियादी पहलू है. रिसर्च में खुलासा किया गया कि खुशी के लिए सभी दोस्त महत्वपूर्ण हैं.
पार्टनर में बेहतरीन दोस्त ढूंढ लेना सफलता
लेकिन अपने पार्टनर के साथ गहरी और निरंतर मित्रता न सिर्फ आपके लिए सबसे ज्यादा आनंद और खुशी लाती है बल्कि उससे भावनात्मक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक सेहत और लंबी उम्र को भी बढ़ावा मिलता है. दोस्ती पर आधारित, सुविधा, स्नेह की भावना, साथी का प्यार, संबंध और साझा हित जोड़ों को ज्यादा संतुष्टि देता है. एक और रिसर्च के नतीजों से पता चला था कि जोड़ों के बीच अच्छी दोस्ती उन्हें एक दूसरे से निकट लाती है और जिंदगी में ज्यादा संतुष्ट रहते हैं. अपने बेहतरीन दोस्त से शादी करने पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा फायदा पहुंचता है. लेकिन उसी रिसर्च में ये भी बताया गया कि औसतन पुरुषों के मुकाबले बहुत कम महिलाएं अपने पति को अपना सबसे अच्छा दोस्त समझती हैं.
क्या नाक में नींबू रस डालने से हो सकता है कोरोना का इलाज? जानिए वायरल दावे की सच्चाई
क्या शराब से हो सकता है कोरोना संक्रमण का इलाज? जानिए विशेषज्ञ की राय