Male Secret Habits: पुरुष और महिलाओं की सिर्फ शारीरिक बनावट ही अलग नहीं होती है, बल्कि सोच और विचार भी काफी मामलों में अलग होते हैं. महिलाएं शादी के बाद अक्सर अपने पति के सामने एक खुली किताब जैसी होती हैं, लेकिन आपके पति कई बार छुपकर ऐसी चीजें करते हैं जिनका अंदाजा आप नहीं लगा सकती. हालांकि किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए पार्टनर के बीच खुलापन और एक-दूसरे के साथ अच्छी शेयरिंग होनी चाहिए. वैसे कहा जाता है कि महिलाएं काफी कुछ छुपा लेती हैं, लेकिन असर जिंदगी में पुरुष महिलाओं से ज्यादा चीजें छुपा लेते हैं और वो भी बड़ी आसानी से. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो काम पुरुष छुपकर करते हैं.
1- अकले में रोते हैं- रोना एक सामान्य बात है, दिल खोलकर रोने से जी हल्का हो जाता है. हालांकि हमारे पुरुष समाज ने न जाने क्यों रोने को कमजोरी से जोड़ दिया है. ये सिर्फ एक फीलिंग है जो महिला या पुरुष किसी को भी आ सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुष भी दिल खोलकर रोते हैं. हां ये हो सकता है कि वह आपके सामने अपने आंसू न दिखाएं. पुरुष अक्सर अकेले में चुपचाप रो लेते हैं.
2- दूसरी लड़कियों को देखते हैं- कोई पुरुष कितना भी ये कहे कि मैं दूसरी लड़कियों को नहीं देखता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. भले ही वो किसी गलत नजरिए से या फिर लड़की को डेट करने के इरादे से न देखें, लेकिन किसी हॉट और आकर्षक लड़की को वो जरूर देखते हैं. पुरुष अक्सर ऐसा नज़र बचाकर करते हैं. वो ऐसा बिल्कुल जाहिर नहीं होने देना चाहते कि आपके रहते हुए वो किसी और को देखते हैं.
3- दूसरे पुरुषों को भी देखते हैं- महिलाओं की आदत होती है दूसरी महिला को देखने की. सामना वाली महिला ने क्या पहना है किस अंदाज में बात कर रही है, कैसे चलती है सब कुछ एक नज़र में देख लेती हैं. ऐसे ही पुरुष भी दूसरे पुरुषों को देखते हैं. जो अट्रैक्टिव पुरुष या स्मार्ट लोग होते हैं उनका स्टाइल या फिर पर्सनेलिटी को देखर कुछ टिप्स लेते हैं. कुछ लोग ये जानने के लिए देखते हैं कि इनमें ऐसा क्या है जो लड़कियां इनकी तरफ अट्रैक्ट होती हैं.
4- आपकी जासूसी करते हैं- अक्सर पुरुष महिलाओं की जासूसी करते हैं. कई बार पति पत्नियों के फोन चेक करते हैं. कुछ पति महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालते हैं. वो चेक करते हैं कि आप किससे चैट करती हैं, किसे फॉलो करती हैं, किन लोगों के पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट करती हैं. कौन लोग आपके पोस्ट्स पर सबसे ज़्यादा कमेंट करते हैं. ऐसा अक्सर पुरुष चुपचाप आपको बिना पता लगे करते हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Advice : पार्टनर से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार