फेंके नहीं सर्फ का बचा हुआ पानी, इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं अच्छी सेविंग
Detergent Powder Water : बचे हुए सर्फ के पानी को हम फेंक देते हैं. लेकिन अगर आप हर महीने बचत करना चाहते हैं तो इन पानी को कई तरह से यूज कर सकते हैं.
Waste Detergent Powder Water: कपड़े धोने के बाद अक्सर डिटर्जेंट का पानी बच जाता है. कई लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर इस बचे हुए डिटर्जेंट के पानी का क्या करें. हम में से कई लोग इस पानी को गंदा समझकर फेंद देते हैं. अगर आप भी डिटर्जेंट के बचे हुए पानी को फेंक देते हैं, तो आज से इस आदत को छोड़ दें. बचे हुए डिटर्जेंट का पानी आपके लिए कई तरह से काम आ सकता है. इससे आप महीने के कई रुपये बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं बचे हुए डिटर्जेंट के पानी का क्या करें?
डोरमैट की सफाई
पैरों और जूतों को पोंछने वाले डोरमैट पर सर्फ के घोल को डाल लें. इससे डोरमैट की गंदगी अच्छे से बाहर निकल जाएगी. साथ ही आप इस घोल से पोछे के कपड़े की भी सफाई कर सकते हैं.
कीड़े भगाएं
बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल आप कीड़े को मारने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए डिटर्जेंट के बचे हुए पानी में बेकिंग सोडा या नींबू (Lemon) का रस मिला लें. अब इस पानी को बाथरूम, नाली या फिर पौधों पर छिड़काव करें. इससे कीड़े दूर भाग सकते हैं.
फर्श की करें सफाई
डिटर्जेंट के बचे हुए पानी को आप फर्श की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इस घोल में थोड़ा सा क्लीनर या फिर नमक मिक्स कर लें. इसके बाद पोछे के कपड़े से घर की सफाई करें. इससे फर्श चमकने लगेगा.
वॉश बेसिन करें क्लीन
वॉश बेसिन क्लीन करने के लिए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सर्फ के पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें. अब इससे सिंक और वॉश बेसिन को अच्छी तरह से साफ कर लें. इससे वॉश बेसिन चमकने लगेगा.
यह भी पढ़ें:
चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं