जानिए क्या है वीगन हेयर डाई, अपने सफेद बालों को दें मनचाहा कलर वो भी नैचुरली
मार्केट में मिलने वाले हेयर कलर में काफी मात्रा में केमिकल्स पाए जाते हैं. इससे बालों पर हानिकारक असर पड़ता है. ऐसे में आप वीगन हेयर डाई का उपयोग कर अपने बालों को मनचाहा कलर कर सकते हैं.
आजकल काफी कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है बालों की ठीक से देख-भाल न करना, बालों में जरा भी तेल न लगाना, कई जगहों का पानी भी अच्छा नहीं होता है. अच्छे हेयर प्रोडक्ट्स न इस्तेमाल करने और कई बार लाइफस्टाइल की वजह से भी हेयर फॉल और सफेद बालों की समस्या बढ़ जाती है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये समस्या और भी बढ़ने लगती है, लेकिन कम उम्र में बाल सफेद होना किसी को भी परेशान कर सकता है. सफेद बालों का असर आपकी सुंदरता और आत्मविश्वास पर भी पड़ता है.
इसलिए लोग तुरंत बालों को काला करने के लिए कलर का इस्तेमाल करते है, लेकिन आपको भी पता होगा कि मार्केट में मिलने वाले रंगों में कितने केमिकल्स होते हैं. इससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है और बाल कमजोर होने लग जाते हैं. ऐसे में लोग कुछ ऐसा उपाय खोजते रहते हैं जिससे उनके सफेद बाल नेचुरली काले हो जाएं. आज हम आपको इसके इस्तेमाल होने वाली वीगन हेयर डाई के बारे में बता रहे हैं. ये एक पूरी तरह से प्रोकृतिक सोर्स पर आधारित प्रोडक्ट है. इसके इस्तेमाल से आप बालों को मनचाहा कलर कर सकते हैं. खास बात ये है कि इससे बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और बालों संबंधी परेशानी दूर हो जाती है. जानते हैं वीगन हेयर डाई को किस तरह लगाया जाता है, क्या है वीगन हेयर डाई और इससे क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
वीगन हेयर डाई क्या है?
दरअसल वीगन हेयर डाई एक तरह का हर्बल ट्रीटमेंट होता है. इस डाई को बनाने के लिए चुकंदर, गाजर, शहद और अन्य सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है और इनमें केमिकल्स का बिलकुल भी नामो निशान नहीं होता है. ऐसे में यह बालों के लिए फायदेमंद भी साबित होता है क्योंकि इसमें केमिकल्स बिल्कुल नहीं होते और साथ ही बाल काफी आसानी से कलर हो जाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि बाल और जड़ों से संबंधी सारी परेशानियां भी कम होने लगती है.
वीगन हेयर डाई के फायदे
1- बालों को टूटने से बचाता है- यदि आपने कभी सामान्य हेयर कलर इस्तेमाल किया होगा तो आप यह अच्छे से जानते होंगे कि हेयर कलर से बाल कलर तो हो जाते हैं, लेकिन बाल ज्यादा मात्रा में टूटने लगते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है डाई में इस्तेमाल किए गए कैमिकल्स. वहीं दूसरी ओर वीगन हेयर डाई में कई ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जैसे पैराबीन्स, अमोनिया, पेरॉक्साइड और हाइड्रोजन जो बालों को टूटने से बचाते है और मजबूत करते है.
2- बालों को रखता है मॉइस्चराइज्ड- अन्य हेयर कलर इस्तेमाल करने से बाल धीरे-धीरे रूखे होते चले जाते हैं लेकिन वीगन हेयर डाई को बनाने में ऐसे तेल का इस्तेमाल किया जाता है जो बालों को रुखे होने से बचाता है. इतना ही नहीं बाल कलर होने के साथ ही यह बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है. इससे बालों के झड़ने और रूखे होने की समस्या दूर हो जाती है. वीगन डाई से सिर्फ कलर ही नहीं बल्कि कई और फायदे भी होते है.
बालों में लगाने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं होती है
सामान्य हेयर कलर लगाने के बाद कई बार ऐसा होता कि बालों में बेहद जलन महसूस होती है, कई बार सूजन भी हो जाती है और खुजली होती रहती है. ऐसे में जिन्हें भी यह परेशानियां महसूस होती हैं, वह हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर वीगन हेयर डाई में बस सब्जियों, तेल और अन्य प्राकृतिक तत्त्वों का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन फ्रेंडली भी होते हैं और स्किन को उसके कारण किसी भी तरीके की परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ती है.
स्कैल्प से संबंधी परेशानियां दूर
बालों में डैंड्रफ, सोरायसिस आदि तो कुछ ऐसी परेशानियां है जो आजकल आम बात हो चुकी है और बहुत से लोग इन परेशानियों से जूझ रहे है. ऐसे में तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद यह समस्याएं दूर नहीं होती हैं. वीगन हेयर डाई ऐसा प्रोडक्ट है जिसको बनाने के लिए केवल नेचुरल चीजें जैसे सब्जियां, फल, तेल आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस तरह की परेशानियों को उत्पन्न ही नहीं होने देते हैं और इतना ही नहीं बल्कि ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते है.
ये भी पढ़ें: हर हफ्ते करें बालों की डीप कंडीशनिंग, बाल झड़ने की समस्या हो जाएगी गायब