Friendship Advice : दोस्ती वह रिश्ता है जो आप खुद तय करते हैं, जबकि बाकी सारे रिश्ते आपको बने-बनाये मिलते हैं. जरा सोचिए कि एक दिन अगर आप अपने दोस्तों से नहीं मिलते हैं, तो कितने बेचैन हो जाते हैं और मौका मिलते ही उसकी खैरियत जानने की कोशिश करते हैं. आप समझ सकते हैं कि यह रिश्ता कितना खास है. ऐसे में आपको यह लगता होगा कि आप दोस्ती में कुछ भी कह सकते हैं, तो आप गलत हैं. हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी ऐसी कुछ बातें हैं, जिन्हें अपने फ्रेंड के सामने कहने से बचना चाहिए. 


उसकी पर्सनालिटी को लेकर न कहें ये बातें
तुम्हें अपना वजन कम करना चाहिए.' 'तुम बहुत ज्यादा दुबले हो.' 'तुम्हारी हाइट इतनी छोटी क्यों है?' 'तुम्हारा चेहरा बहुत बड़ा है.' अगर आप खुद को किसी का दोस्त कहते हैं, तो इस तरह की कोई भी बात अपने फ्रेंड के लुक्स को लेकर न कहें. ऐसी सलाह तब तक न दें, जब तक आपको यह न लगे कि दोस्त को वाकई में अपने में बदलाव लाने की जरूरत है. 


तुमसे नहीं हो पाएगा
इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि जिस दोस्त को लेकर व्यक्ति यह समझता है कि वह हमेशा उसका सपोर्ट करेगा, वह बात-बात पर यह कहे 'तुमसे नहीं हो पाएगा'. यह न सिर्फ आत्मविश्वास में कमी ला सकता है, बल्कि लगातार इस तरह की बातें सुन व्यक्ति अपने दोस्त से दूरी भी बना सकता है. आप ही बताइए कि भला कौन इंसान बार-बार इस तरह की बातें सुनना चाहेगा, फिर चाहे ये शब्द उसका जिगरी यार ही क्यों न कहता हो?


तुम्हें हमेशा रोने की आदत है
इस सेंटेंस को कहने की भूल कई लोग करते हैं. अगर आपका दोस्त परेशानी में है, तो जाहिर सी बात है कि वह आपके पास उसे लेकर आएगा और अपने इमोशन्स शेयर करेगा. लेकिन अगर आप एक बार भी यह कह दें कि 'तुम तो हमेशा रोते ही रहते हो', तो वह आपके पास आना छोड़ देगा. आपने भले ही यह बात यूं ही कह दी हो.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021 Skin Care: दिवाली की सफाई के दौरान न भूलें स्किन केयर रूटीन, इस आसान स्टेप्स को अपनाकर पाएं ग्लोइंग स्किन


Health Alert: वायु प्रदूषण इस तरह घटाता है आपका स्पर्म काउंट, जानिए विस्तार से