Relationship Tips: अभी-अभी बना है नया रिश्ता, तो इन 4 गलतियों को करने से बचें
New Relationship Feelings: जब कोई नया रिश्ता बनता है तो लोग सबकुछ भूल जाते हैं. बस उसे रिश्ते में खो जाते हैं. कई बार आपका ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. इसलिए इन बातों का ख्याल रखें.
Relationship Advice For Couples: नए रिश्ते का खुमार बहुत तेजी से चढ़ता है. लोग प्यार और मोहब्बत के नए रिश्ते में अपना सबकुछ कुर्बान कर देना चाहते हैं. दरअसल ये क्रेज ही ऐसा होता है कि लोगों को न दिन का पता रहता है न रात की खबर रहती है. बस हर वक्त अपने नए रिश्ते को खास बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. हालांकि ये कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन इस चक्कर में कई बार हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके लिए बाद में पछतावा होता है. अति उत्साह में कई बार ऐसी चीजें हो जाती हैं जो भारी पड़ जाती हैं. आइये जानते हैं नए रिश्ते में कौन सी गलतियां न करें.
1- जल्दबाज़ी न दिखाएं- आपको किसी भी रिश्ते में बहुत जल्दबाज़ी नहीं दिखानी चाहिए. अगर रिश्ते को लंबा और मजबूत बनाना है तो संभलकर और सावधानी से एक-एक कदम आगे बढ़ाएं. हालांकि आजकल लोगों को बहुत जल्दी होती है, जिससे कई बार रिश्ता जल्दी या फिर आपकी लापरवाही से टूट जाता है. रिश्ते को समय दें और जल्दबाजी मचाने से बचें. एक दूसरे के साथ थोड़ा समय बिताएं, एक दूसरे की पसंद-नापसंद को जान लें, इससे जिंदगीभर रिश्ता आसानी से चलेगा.
2- रिश्ते में तुलना करने से बचें- जब भी आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करें तो एक फ्रेश माइंड के साथ करें. कभी भी अपने पिछले रिश्ते या प्रेमी-प्रेमिका से उसकी तुलना न करें. अगर आप नए रिश्ते में पुराने रिश्ते को खोजेंगे तो कभी न कभी उसका ज़िक्र ज़ुबान पर आ जाएगा. इससे आपके नए रिश्ते में खटास आ सकती है. किसी को भी तुलना पसंद नहीं होती है. खासतौर से पति पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के रिश्ते में ऐसा बिल्कुल न करें.
3- हर बार रिश्ते को बचाने की कोशिश न करें- रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा ठीक है, लेकिन अगर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो ये ठीक नहीं है. कई बार हम बार-बार रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं. इससे रिश्ते में दूरियां आ सकती है. बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर से बात करें. अगर आप शुरुआत से ही रिश्ता बनाए रखने के लिए झुकते रहेंगे तो आगे समस्या और बढ़ सकती है. बेहतर होगा ऐसे रिश्ते में आगे बढ़ने से बचें.
4- अपनी आज़ादी को खत्म न करें- अक्सर देखा गया है कि प्यार में लोग अपना आजादी को भी गंवा देते हैं. नए-नए रिश्ते में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए ऐसा खूब करते हैं. अपनी पूरी दिनचर्या अपने पार्टनर के हिसाब से बना लेते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ ऐसे रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है. इसलिए अपनी आजादी को कभी खत्म न करें. हमेशा अपने लिए मी-टाइम, दोस्तों और परिवार के लिए समय निकालें.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: एक तरफा रिश्ता देता है सिर्फ तकलीफ, कहीं आप One Sided Relationship में तो नहीं