Kids Care : क्या स्कूल जानें से कतराता है आपका बच्चा? अपनाएं ये टिप्स
School refusal tips for parents : अगर आपका बच्चा स्कूल जाने से कतरा रहा है तो इस स्थिति में माता-पिता को जिद करने से बेहतर है उन्हें सही तरीके से समझाएं. आइए जानते हैं इसके लिए कुछ आसान से टिप्स के बारे में-
Parenting Tips : लॉकडाउन और गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद से कई बच्चों की ऐसी हालत हो गई है कि वह स्कूल न जाने का बहाना ढूंढते रहते हैं. अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने से आनाकानी करता है तो पैरेंट्स को उन्हें डांटने के बजाय समझाने की जरूरत होती है. जी हां, कई बार आपकी डांट के कारण बच्चा स्कूल तो चला जाता है, लेकिन वह पढ़ने में मन नहीं लगा पाता है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को स्कूल अच्छे तरीके से भेजें. आइए जानते हैं स्कूल जाने के लिए आनाकानी कर रहे बच्चों को कैसे समझाएं?
बच्चों को समझने की करें कोशिश
अगर आपका बच्चा स्कूल जाने के लिए आनाकानी कर रहा है तो पैरेंट्स को सबसे पहले यह कोशिश करनी चाहिए कि आखिर वह स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता है. कई बार कुछ विशेष परिस्थितियों की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जाना पसंद करते हैं. अगर आप उनकी बातों को समझेंगे तो इसका सामाधान निकालना आसान हो सकता है.
स्कूल जाने के लिए न करें फोर्स
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए ज्यादा फोर्स न करें. इससे उनके मन में स्कूल जाने के लिए और अधिक डर बढ़ सकता है. इस स्थिति में कोशिश करें कि उनके मन के डर को भगाकर उन्हें स्कूल भेजें. ताकि उनका आत्म विश्वास बढ़ सके.
बच्चों से करें दोस्ती
स्कूल के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए सबसे पहले बच्चों के दोस्त बनें. उन्हें दोस्तों की तरह समझाएं कि स्कूल जाना क्यों जरूरी होता है. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान दोस्त की तरह करें.
यह भी पढ़ें-