Relationship advice : आपने कई बार सुना होगा अपनी किसी सहेली से कि वो अपनी तरफ से हर एक कोशिश कर के हार चुकी है लेकिन उसका पति उसकी इज्जत नहीं करता, उसे मारता-पीटता है या उसकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है. ये लगभग हर दूसरे घर की कहानी है. ऐसे में अगर आपके आस-पास भी कोई ऐसा केस है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप उन्हें ये समझाएं कि इस तकलीफ से बाहर आया जा सकता है. 


समझाएं सेल्फ लव-
ऐसे केस में कई बार देखने को मिलता है कि इतनी परेशानी झेलने के बाद औरत पूरी तरह से टूट जाती है और अपनी तरफ ध्यान देना, अपनी केयर करना पूरी तरह से भूल जाती है. ऐसे में उन्हें समझाएं कि खुद से प्यार करना कितना ज़्यादा ज़रूरी है. उन्हें कहें कि उन्हें खुश रहने के लिए किसी के प्यार की ज़रूरत नहीं है. अपने आप को प्यार करना भी बहुत ज़रूरी है और इसके ज़रिए भी खुश रहा जा सकता है. 


कभी न बर्दाश्त करें मारपीट- 
कोई भी रिश्ता हो इस बात का ख्याल रखिए कि किसी को भी हक नहीं कि वो आप पर हाथ उठाए. पति का कोई भी अधिकार नहीं बनता कि वो अपनी पत्नी पर हाथ उठाए. ऐसे में अगर आपके आस-पास ऐसा कोई कपल है तो आपको उन्हें ये समझाने की ज़रूरत है कि घरेलू हिंसा न करनी है न ही बर्दाश्त करनी है. 


समझाएं कितना अहमियत रखता है रिश्ता-
आपको कपल को ये समझाने की ज़रूरत है कि उन्होनें जब इस रिश्ते की शुरूआत की थी कि तो क्या यही सोचा था कि वो एक दिन एक-दूसरे से इतना दूर हो जाएंगे. किसी भी रिश्ते को इस तरह से खराब करने से पहले उसे कैसे मजबूत कर सकते हैं इस बारे में सोचें. ये कभी न भूलें कि पत्नी की इज्जत करना बहुत ज़रूरी है. रिश्ते को हमेशा नया जैसा बनाए रखने के लिए उसकी खूबसूरती को बरकरार रखें.


ये भी पढ़ें- Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद भी 'एक्स' को नहीं भूल पा रहे, तो ये रिश्ता बनाकर भी साथ रह सकते हैं


Relationship Tips: दोस्त कितने भी खास हों, भूलकर भी शेयर न करें ये बातें वरना जिंदगी भर पछताएंगे आप