How To Tackle Your Kid's In Plane: फ्लाइट का सफर वैसे भी काफी स्ट्रेस भरा होता है. फ्लाइट पकड़ने तक ढेरों टेंशन होते हैं. टाइम पर चेकइन करना. फिर फ्लाइट के टेकऑफ का इंतजार करना. आसपास वाले पैसेंजर कैसे होंगे, ऐसे तमाम सवाल परेशान करते हैं. सुकून तो सीधे फ्लाइट में जाकर ही मिलता है. ऐसे समय में कोई बच्चा  साथ में हो तो समझिए ये सुकून भी नसीब होने वाला नहीं है. एक जगह बैठे रहने की मजबूरी, कान बार बार बंद महसूस होना- जैसी कई चीजें हैं जो बच्चों को परेशान करती हैं. नतीजा ये होता है कि उनके नखरे पूरी उड़ान में पैरेंट्स को झेलना पड़ते हैं. जिनसे बचने के लिए कुछ तरीके ट्राई किए जा सकते हैं.

 

गिफ्ट दिलाएं

सफर से पहले उन्हें छोटे छोटे गिफ्ट दिलवा दें. किसी स्टेशनरी शॉप से या टॉय शॉप पर ले जाकर. बस ये ध्यान रखें कि ये चीजें ज्यादा बड़ी न हो. आप उन्हें कोई पसंदीदा स्टोरी बुक, क्यूब, पजल्स जैसी चीजें दिलवा सकते हैं. जिन्हें यूज करते हुए वो फ्लाइट के दौरान बिजी रह सकते हैं. 

 

सरप्राइज़ प्लान करें

फ्लाइट से पहले ही कुछ सरप्राइज आयटम अपने साथ रख लें. बच्चा जैसे ही अनमना दिखे या चिड़चिड़ा नजर आए वो सरप्राइज आइटम दिखाकर आप उसे बहला सकते हैं. ये सरप्राइज चॉकलेट, स्नेक्स या उनकी पसंद की कोई सी भी चीज हो सकते हैं.

 

कहानी सुनाएं

अगर आपके बच्चों को आपके कहानी सुनाने का स्टाइल पसंद है और ये उनका शगल भी है तो उन्हें कहानी या दिलचस्प किस्से सुनाएं. कहानी या किस्सेके अच्छा होने से ज्यादा जरूरी है आपका सुनाने का अंदाज ताकि बच्चों का ध्यान उसी पर लगा रहे.

 

तारीफ करें

अपने आसपास के पैसेंजर्स से बातचीत करें तो अपने बच्चे की तारीफ जरूर करते रहें. ताकि, वो लगातार अच्छा दिखने के लिए मोटिवेट होता रहे.

 

भूखा न रहने दें

ये सबसे जरूरी काम है. ये ध्यान रखें कि आपका बच्चा बिलकुल भूखा न रहे. उसके खाने के समय पर उसे सही डाइट लें. भूख की वजह से बच्चे ज्यादा चिड़चिड़े होकर आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं.