How To Save A Relationship: रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है, इन्हें बड़े प्यार और हिफाजत के साथ आगे बढ़ाना होता है. लड़ाई-झगड़े हर रिश्ते में होते हैं. इससे रिश्ते में गहराई आती है और प्यार बढ़ता है, लेकिन अगर झगड़े इस कदर बढ़ जाएं कि रिश्ते की डोर टूटने लगे तो ये खतरनाक है. दरअसल कई बार हम रिश्ते को बचाने की कई बाजाय उसे जैसा चल रहा है चलने देते हैं. कई बार हम रिश्ते को गहराई से समझने की बजाय उससे दूर बना लेते हैं. यही दूरी दोनों के बीच की दरार बनती है और धीरे-धीरे खाई में तब्दील हो जाती है. अगर आपका रिश्ता किसी कारण की वजह से टूटने के कगार पर है तो ऐसे में खुद को और अपने पार्टनर को एक मौका जरूर दें. हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आप एक दूसरे के साथ फिर से हसीन पल बिताने लगेंगे.
1- बात-चीत करें- सबसे पहले अपने रिश्ते में आने वाली परेशानियों को समझने की कोशिश करें. आप एक दूसरे से बात करें और एक दूसरी बातों से समझें कि आपका पार्टनर क्या चाहता है. एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और ध्यान से उनकी बातें सुनें. एक डायरी में वो पाइंट नोट कर लें जो उन्हें पसंद नहीं हैं. इन बातों का पूरा ख्याल दोनों को रखना है. तभी चीजें ठीक हो सकती हैं.
2- माफी मांगना सीखें- आपको लड़ाई-झगड़े के बाद मांफी मांगना आना चाहिए. अगर आपने किसी बात से अपने पार्टनर को हर्ट किया है तो उसके लिए मांफी जरूर मांगे. रिश्ते को सिर्फ प्यार से ही लंबा निभाया जा सकता है. कई बार लोग ईगो की वजह से अपने पार्टनर के आगे झुकना पसंद नहीं करते हैं. इससे आपका ही नुकसान होगा. आपको रिश्ता टूट सकता है.
3- कमजोरियां और कमियां ना गिनाएं- अक्सर लड़ाई-झगड़े में लोग एक दूसरी की कमियां और गलतियां गिनाने लगते हैं, जो गलत है. इस तरह किसी की कमजोरियां पर उंगली उठाने से आप रिश्ते को खराब कर सकते हैं. जरूरी है कि अच्छाईयों पर ध्यान दें. आपके पार्टनर में क्या खासियत हैं उन्हें गिनाएं और उनकी तारीफ करें. कमियों हर इंसान में होती हैं उन्हें स्वीकार करते हुए धीरे-धीरे दूर करने में मदद करें.
4- कुछ चीजों पर क्लीयर बात करें- रिश्ते में कुछ चीजों को लेकर सीमाएं बना लें. पार्टनर से बिना कहे बहुत ज्यादा उम्मीद न करें, जो कहना है साफ-साफ कहें. अपनी पसंद का ख्याल रखें तो उनकी पसंद को भी अहमियत दें. दोनों मिल-जुलकर चीजों को साफ-साफ तय कर लें. ऐसा करेंगे ऐसा नहीं करेंगे. कब घूमने जाएंगे. कितनी बार बार खाना खाने जाएंगे. कितनी बार फिल्म साथ में देखेंगे. कौन से काम आप करेंगे और कौन से काम पार्टनर को करने हैं. सब कुछ तय कर लें.
5- मिलकर प्रयास करें- रिश्ता दो लोगों के प्रयत्न से ही चलता है. इसलिए रिश्ते को बचाने और ठीक करने के लिए दोनों को ही अपनी ओर से भरपूर कोशिश करनी होगी. दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ अच्छे पल बिनाते के लिए कहीं घूमने जाएं. पुरानी यादों को ताजा करें. लाइफ में जोश और पॉजिटिविटी लाएं. साथ में हंसें, खाना खाएं, आउटिंग पर जाएं और सबसे जरूरी है एक दूसरे की बातों को दिल पर न लें.
ये भी पढ़ें: Remove Spectacle Marks: घंटों चश्मा लगाने से चेहरे पर पड़ जाते हैं निशान, इनसे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
ये भी पढ़ें: Fashion Tips: दिखना चाहती हैं एकदम स्लिम तो कपड़े खरीदते और पहनते वक्त इन बातों का ख्याल रखें