अगर आप किसी जगह अकेले गुजर रहे हों और अचानक सामने या पीछे से कोई कुत्ता भौंकते या भागते हुए दिखाई दे, तो आप क्या करेंगे? निश्चित रूप से आप घबरा जाएंगे क्योंकि आवारा कुत्ते का कोई भरोसा नहीं. ये कुत्ते कभी-कभी अप्रत्याशित व्यवहार दिखा सकते हैं और बेहद हमलावर हो सकते हैं. इस तरह, इंसानी जिंदगी के लिए स्पष्ट और सीधा खतरा होता है. दरअसल, आवारा कुत्तों का हमला जानलेवा भी साबित हो सकता है. लेकिन कोई कुत्ता आक्रामक तरीके से आपकी तरफ बढ़े तो विशेषज्ञों के मशविरे पर अमल कर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
हमलावर आवारा कुत्ते से खुद को कैसे बचाएं?
खौफजदा न हों- माना जाता है कि कुत्ते और दूसरे जानवर इंसानी खौफ का एहसास कर लेते हैं. हालांकि, जब कोई आक्रामक कुत्ता आप पर भौंक या गुर्रा रहा हो, तो ऐसी स्थिति में आप शायद ही शांत रह सकते हैं. अगर आप चीखते हैं, अपने बाजू को हिलाते हैं या दौड़ लगाते हैं, तो आप कुत्ते के शिकार की प्रवृत्ति को उभार सकते हैं और हमला करने के लिए उकसा सकते हैं. इस तरह कुत्ता आपको शिकार समझकर झपटेगा और हमला कर देगा.
रफ्तार धीमी कर दें- अगर आपका सामना कुत्ते से हो और आप जॉगिंग कर रहे हों, तो अपनी रफ्तार को धीमी कर दें. पलटकर कुत्ते के विपरीत दिशा में टहलने लगें, मगर अपनी कनखियों से कुत्ते को जरूर देखते रहें. उसके अलावा, अगर आप शरीर के किनारों के साथ अपने बाजू को फैलाकर खामोश खड़े हो जाएं, तो कुत्ते की आपमें दिलचस्पी चली जाएगी और दूर चला जाएगा.
कुत्ते की आंख में आंख मत डालें- आंखों का सीधा संपर्क कुत्ते के आक्रामक व्यवहार को तेज कर सकता है. कुत्ते की आंख में घूरना कुत्ता अपने लिए खतरा समझता है और हमला करने की वजह बन जाता है. कुत्ते को नजर में जरूर रखें लेकिन उसकी आंख में आंख मिलाने से परहेज करें. इससे कुत्ते को ये संकेत मिलेगा कि आप खतरा नहीं हैं, और शायद आपको छोड़कर चला जाए.
वैज्ञानिकों ने विकसित किया हाइड्रोजेल टेबलेट, नदी के पानी को जल्दी कर सकता शुद्ध
बालों की सेहत के लिए ठीक नहीं है हेयर कलर, समय से पहले सफेद होने के जानिए कारण