क्या किसी इंसान के चलने का तरीका उसकी पूरी पर्सनालिटी के बारे में बताता है. दरअसल, एक स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि किसी भी इंसान के चलने का तरीक और स्पीड से उसकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है. यह तो हम सभी लोग जानते हैं कि सभी लोगों का चलने का तरीका अलग-अलग होता है. बात करने का सोने का तरीका एक दूसरे से काफी ज्यादा अलग होता है. कई स्टडी और रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि आपके उठने बैठने और चलने का तरीका से आपकी पूरी पर्सनालिटी के बारे में बताया जा सकता है. जमर्नी में जन्ममनोवैज्ञानिक वर्नर वोल्फ द्वारा 1935 में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी इंसान के वर्किंग स्टाइल और चलने के तरीका से भी उसकी पर्सनालिटी के बारे में पता चलता है. तो आइए जानते हैं चलने के तरीका से किसी इंसान के बारे में क्या-क्या पता चलता है?
तेजी से चलना
तेजी से चलने वाले लोग नया काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें रिस्क लेना काफी ज्यादा पसंद होता है. ऐसे लोगों में दूसरे के मुकाबले हिम्मत ज्यादा होता है. ऐसे लोग ज्यादा समय तक परेशान नहीं रह सकते हैं बल्कि उन्हें अपनी लाइफ फूल एनर्जी के साथ बिताने में अच्छा लगता है.
धीरे चलने वाले लोग
धीरे चलने वाले लोग लाइफ में रिस्क लेना पसंद नहीं करते हैं.वह हद से ज्यादा सावधान रहते हैं. ऐसे लोग खुद की फिलिंग्स दूसरों के साथ कम शेयर करते हैं.यह सेल्फ सेंटर्ड होते हैं. ये लोग अपनी एक्स्ट्रा एक्टिविटी में लगे रहते हैं. लेकिन इनकी अच्छी क्वालिटी यह है कि यह दूसरे के मुकाबले काफी ज्यादा रिलैक्स रहते हैं.
पैरों को घसीटकर चलने वाले लोग
ऐसे लोग काफी चिंतित होते हैं. वह अपनी पुरानी बातों से निकल नहीं पाते हैं. इन्हें अपने काम करने में एकदम एनर्जी नहीं मिलती है.