हाल ही में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और विक्रांत मैसी की फिल्म '14 फेरे' (14 Phere) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृति (Kriti Kharbanda) ने फैंस के साथ एक किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, कॉलेज में एक लड़के ने बिना पूछे उनकी फोटो खींच ली. जिस पर उन्हें काफी गुस्सा आया. बाद में उसी ने उनकी फ्रेंड से शादी कर ली. कृति खरबंदा ने इंटरव्यू में बताया कि, 'अपने कॉलेज में वो लड़कों की रैगिंग करती थीं. एक बार उन्हें कॉलेज के एक कार्यक्रम में जाना था.
इस दौरान एक लड़के ने बिना पूछे उनकी फोटो खींच ली. वो उस लड़के के पास गईं और फोन मांगने लगीं. लड़के ने फोन कृति के हाथ में दे दिया. उस फोन को कृति ने कॉलेज के प्रिंसिपल को दे दिया. बाद में उसे वॉर्निंग दी गई कि आज के बाद इस तरह की हरकत कभी नहीं करना'. कृति ने इंटरव्यू में आगे बताया कि, 'इस किस्से के 5 साल बाद उस लड़के ने उनकी एक दोस्त के साथ शादी कर ली. कृति दोनों की शादी में गईं. जब दूल्हे ने कृति के बारे में पूछा कि ये कौन है? मैं इससे मिल चुका हूं?. दूल्हे की बात सुनकर कृति की दोस्त ने कहा कि जिसने तुम्हारा फोन प्रिंसिपल को दिया था ये वही है.
कृति ने बताया कि वो लड़का मुझे न पहचानने की एक्टिंग कर रहा था'. कृति ने आगे कहा कि, 'अब वो लड़का उनका जीजा बन चुका है. जब कॉलेज में ये किस्सा हुआ था तभी उनकी दोस्त के साथ उस लड़के का अफेयर शुरू हो गया था. उस वक्त अपना फोन वापस लेने के लिए वो लड़का काफी रो रहा था. मेरी दोस्त ने लड़के से कहा कि मैं तुम्हारा फोन नहीं दिलवा पाउंगी क्योंकि मेरी दोस्त गुंडी टाइप है'.
यह भी पढ़ेंः
डॉर्क चॉकलेट की दीवानी हैं Deepika Padukone, फिर भी फिटनेस है जबरदस्त, जानें क्या खाती हैं मस्तानी