How To Avoid Salary Question: जब आपसे कोई पूछे कितनी है आपकी सैलरी तो इन तरीकों से बिना सैलरी बताए दे सकते हैं जवाब
Do Not Open Your Salary Information: आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप बिना सैलरी के बारे में बताए जवाब दे सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस बारे में.
How To Avoid Salary Question: अक्सर जब हम दोस्तों या रिश्तेदारों के बीच बैठे होते हैं तो ये बात हमसे पूछी जाती है कि तुम्हारी सैलरी कितनी है. यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब ज्यादातर लोग देना नहीं चाहते हैं. आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप बिना सैलरी के बारे में बताए जवाब दे सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस बारे में.
जवाब ना दें
सब से पहला और आसान तरीका है कि आप इस बारे में कोई जवाब ही ना दें. जब आपसे कोई पूछे तो आप इस बात को पूरी तरह से कहीं और घुमा सकते हैं. इसके बजाय आपको अपनी जॉब और जो काम आप करते हैं उस बारे में बता देना चाहिए.आपको जितना हो सके अपनी बातों से ये सब टालने की कोशिश करनी चाहिए.
एक रेंज बता दें
अपनी सटीक सैलरी बताने से अच्छा है कि आप एक सैलरी की रेंज बता दें. आप सामने वाले को एक एवरेज दे सकते हैं, उदाहरण के लिए आप कह सकते हैं कि आपकी सैलरी 20-25 हजार है. इस से आपको एक निश्चित आंकड़ा बताने की जरूरत नहीं होगी.
अगर जरूरी है तो एक नंबर बता दें
अगर सैलरी का अमाउंट बताना जरुरी है तो आप एक नंबर बता सकते हैं. या फिर जितनी आपकी सैलरी है उसके आस पास का नंबर बता सकते हैं. तो इस तरह के लोगों से बचने का यह एक अच्छा तरीका है. इस से आप सामने वाले की इरिटेटिंग बातों को अवॉयड कर के उन्हें एक करारा जवाब दे सकते हैं.