Raksha Bandhan In Other Countries: भाई बहन के प्यार और रिश्ते की मिठास को बनाए रखने के लिए रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020) का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में बहुत खुशी के साथ मनाया जाता है. बहने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि राखी बांधती हैं और भाई अपने बहन की जीवनभर रक्षा करने का कसम खाते हैं. वैसे तो रक्षाबंधन भारतीय परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है. इस त्योहार से वसुधैव कुटुंबकम की झलक मिलती है. रक्षाबंधन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई दूसरे देशों में भी मनाया जाता है. आइये जानते हैं भारत के अलावा ऐसे कौन से देश हैं जहां भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है.
नेपाल में होता है राखी का त्योहार- भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी रक्षाबंधन मनाया जाता है. भारत के अलावा नेपाल दुनिया का एकमात्र हिन्दू देश है. यहां भारत की तरह ही रक्षाबंधन मनाने की परंपरा है. नेपाल में लोग सबसे पहले भगवान को राखी बांधते हैं इसके बाद अपने भाई को राखी बांधने की परंपरा है. नेपाल में भाई-दूज का त्योहार भी मनाया जाता है.
लंदन में होती है राखी की धूम- लंदन यानि यूनाइटेड किंगडम में बड़ी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं. यहां लोग राखी के त्योहार को खूब धूम-धाम से मनाते हैं. रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो धर्म, देश और जाति से ऊपर है. लंदन में रहने वाले बहुत सारे लोग अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का जश्न मनाते हैं परिवार और अपने भाई के साथ राखी का त्योहार मनाते हैं.
अमेरिका में भी बिकती हैं राखी- लंदन के बाद अमेरिका (USA) में भी बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. अमेरिका में आपको स्टोर्स में भी राखी मिल जाएंगी. वहां कई इंडियन स्टोर्स पर आपको राखी मिल जाएंगी. अमेरिका में लोग रक्षाबंधन मनाते हैं. आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए अमेरिका में अपने भाई को राखी भेज सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में भी मनाया जाता है रक्षाबंधन- विदेशों में भारतीय त्योहार की धूम खूब रहती है. अमेरिका और ब्रिटेन के बाद अस्ट्रेलिया में भी बड़े ही उल्लास के साथ लोग राखी मनाते हैं. अस्ट्रेलिया में काफी संख्या में भारतीय रहते हैं, जो रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करते हैं.
सऊदी अरब में होता है राखी का जश्न - सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक काम की तलाश में जाते हैं. यहां रहने वाले लोग भारतीय त्योहारों को खूब धूम-धाम के साथ मनाते हैं. सउदी अरब में रक्षाबंधन भी मनाया जाता है. इसके अलावा कुवैत, कतर और ओमान जैसे देशों में भी रक्षाबंधन मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: राखी पर भद्रा का संकट, क्यों भद्रा काल को माना जाता है अशुभ, जानें