अधिकतर महिलाओं के चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसे की समस्या होती है और ये मुहांसे दाग के रूप में चेहरे पर रह जाते है. ऐसे में डॉक्टर को दिखाने पर भी कभी-कभी ये दाग ठीक नहीं हो पाते हैं तो इस दाग को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय हैं. जिनसे चेहरे के इन दागों को ठीक किया जा सकता है आइये जानते है इन उपायों को...


फेसवॉश पाउडर बनाने की विधि



  • संतरे के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच

  • गुलाब के पंखुड़ियों का पाउडर- 1 चम्मच

  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच

  • हल्दी- 1 चुटकी

  • गुलाबजल


फेसवॉश पाउडर बनाने की विधि


1- बाजार में आपको इस वक्त संतरे आसानी से मिल जाएंगे. संतरों का सेवन करें और उनके छिलकों को फेंकने के स्थान पर सुखाकर उनका घर पर ही पाउडर बना लें.
 
2- इसी तरह से गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को घर में ही सुखा कर उनका पाउडर बना लें.


3- फिर इस मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल डालें.
 
4- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को मलें.


5- आपको इस फेस पाउडर को चेहरे पर लगा कर सुखाने की आवश्‍यकता नहीं है.
 
6- आप 5 मिनट तक अच्‍छी तरह से चेहरे को मलें और फिर साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर लें.


फेसवॉश पाउडर के फायदे



  • इस फेस पाउडर में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से उसकी रक्षा करता है. इससे त्वचा में एजिंग की समस्या समय से पहले नहीं होती है.

  • त्वचा अगर डिहाइड्रेट हो जाती है, तो इस फेस पाउडर का इस्तेमाल करके आप उसे हाइड्रेटेड रखते हैं.

  • चेहरे पर यदि कोई पुराने दाग-धब्बे हैं तो उन्हें भी इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से हल्का किया जा सकता है.

  • इस फेस पाउडर में संतरे के छिलके का पाउडर होता है. इसलिए यह त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच के रूप में भी काम करता है. दरअसल, संतरे में विटामिन-सी होता है, जो त्‍वचा के रंग को निखारता है.

  • यह फेस पाउडर एंटी बैक्‍टीरियल और एंटीफंगल भी होता है. इसमें त्‍वचा को संक्रमण से बचाने की क्षमता होती है.


ये भी पढ़ें: श्रद्धा आर्या की दमकती त्वचा का ये है राज, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा