घर की सफाई करते समय हम इन्हें कर जाते हैं नजरअंदाज, जानें कौन सी हैं वो चीजें, जिन्हें नहीं करनी चाहिए
सफाई करते वक्त हमारी नजर उन चीजों पर नहीं पड़ती जिन्हें हर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हम इन चीजों को साफ करना भूल जाते हैं. आइए जानते हैं वो कौनसी चीजें हैं.
![घर की सफाई करते समय हम इन्हें कर जाते हैं नजरअंदाज, जानें कौन सी हैं वो चीजें, जिन्हें नहीं करनी चाहिए While cleaning the house do not forget to clean these things घर की सफाई करते समय हम इन्हें कर जाते हैं नजरअंदाज, जानें कौन सी हैं वो चीजें, जिन्हें नहीं करनी चाहिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22142427/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अक्सर हमें घर की सफाई करते समय काफी वक्त लग जाता है. साथ ही काफी मेहनत भी लगती है. घर की सफाई करते समय हमारी चीजों पर नजर नहीं पड़ती. हमारे घर में कई ऐसी डेली यूज के आइटम होते हैं जिन्हें हम रोजाना इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें साफ नहीं करते. आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे.
टूथब्रश होल्डर
हम रोजाना अपना टूथब्रश तो साफ करते हैं लेकिन क्या आप अपने टूथब्रश होल्डर को क्लीन करते हैं? 2011 में आई डोमेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूथब्रश होल्डर पूरे घर में तीसरी ऐसी चीज है जिसमें सबसे ज्यादा जर्म्स होते हैं.
हेयरब्रश
दिन में कई बार आप कॉम्ब कर लेते होंगे. आपका हेयर ब्रश बालों से डेड स्किन निकालता है, डस्ट निकालता है. तो क्या आपको इसे रोजाना साफ नहीं करना चाहिए? बेशक आपका कॉम्ब दिखने में साफ होगा लेकिन इसमें बहुत से जर्म्स होते है. ऐसे में इसे रोजाना साफ करना चाहिए.
लाइट स्विच
सोचिए आप दिनभर में कितनी बार अपने लाइट स्विच को टच करते हैं. फिर सोचिए कि आपको इसे रोजाना क्लीन करने की जरूरत क्यों हैं? आपके घरों के स्विच में कितने जर्म्स होते हैं आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
मोबाइल
अक्सर आप अपने मोबाइल को टॉयलेट तक ले जाते होंगे, कितनी ही बार आपका मोबाइल गिरता होगा. लेकिन क्या आप इसकी रोजाना क्लीनिंग करते हैं? आपके मोबाइल में छोटे-छोटे जर्म्स इतने सारे होते हैं जो दिखाई नहीं देते. ऐसे में आपको रोजाना इसे सूखे कपड़े से साफ करना चाहिए. आप चाहे तो फोन के छोटे-छोटे पार्ट्स को क्लीन करने के लिए कोटन बड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ग्रोसरी बैग
बहुत से ग्रोसरी बैग ऐसे होते हैं जिनका दोबारा इस्तेमाल ग्रोसरी लाने में किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके ग्रोसरी बैग में कितने जर्म्स होते है. आपको अपने शॉपिंग बैग को हर बार क्लीन करना चाहिए. अगर वे वॉशेबल हैं तो उन्हें वॉश करें अन्यथा दूसरे तरीकों से वॉश करें.
डोर नॉब्स और हैंडल
कई बार आपकी सिकनेस का कारण जर्म्स भी होते हैं. आपको एलर्जी से बचने के लिए रोजाना डोर नॉब्स और हैंड्लस को साफ करना चाहिए.
डस्टबिन
बेशक आप रोजाना डस्टबिन में पॉलिथीन लगाते हों लेकिन क्या आप जानते हैं इसे रोजाना साफ करना चाहिए. रबड़ के ग्लब्स पहनकर इसे साफ करना चाहिए. ताकि सभी जर्म्स को अच्छी तरह से नष्ट किया जा सके.
ये भी पढ़ें
इस कोरोना काल में घर की ऐसे करें सुरक्षा, अपनाएं ये जरूरी टिप्स रोज 30 मिनट साइकिल चलाने से शरीर को होते हैं क्या-क्या फायदे, जानें![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)