Whiteheads: 'व्हाइटहेड्स' को इग्नोर किया तो बिगड़ जाएगा आपका पूरा चेहरा, इन 3 तरीकों से घर पर ही पाएं इनसे छुटकारा
Whiteheads Problems: व्हाइटहेड्स से पीछा छुड़ाने के लिए आपको कुछ होममेड स्क्रब के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए, जिनका इस्तेमाल करके आप त्वचा के रोमछिद्रों को साफ कर सकते हैं.
How To Get Rid Of Whiteheads: हमारी स्किन को कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ता है. हम इनसे बचने के लिए चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन कभी न कभी इनसे हमारा पाला पड़ ही जाता है. स्किन प्रॉब्लम्स की लिस्ट में एक नाम 'व्हाइटहेड्स' का भी है, जो लगभग हर किसी को प्रभावित करता है. व्हाइटहेड्स आपकी स्किन में जमे डेड स्किन सेल्स और ऑयल पार्टिकल्स होते हैं, जो स्किन के पोर्स को बंद कर देते हैं. अगर इनसे वक्त रहते छुटकारा नहीं पाया गया तो यह तेजी से पांव पसारने लगते हैं और पूरी स्किन को खराब कर सकते हैं.
व्हाइटहेड्स से पीछा छुड़ाने के लिए आपको कुछ होममेड स्क्रब के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए, जिनका इस्तेमाल करके आप त्वचा के रोमछिद्रों को साफ कर सकते हैं और साथ ही इन्हें खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं चेहरे के व्हाइटहेड्स से आसानी से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है और आप इसके लिए कौन-कौन से होममेड स्क्रब ट्राय कर सकते हैं?
व्हाइटहेड्स के लिए होममेड स्क्रब
1. पपीते का स्क्रब
पपाया स्क्रब या पपीते का स्क्रब व्हाइटहेड्स को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. ये स्क्रब विटामिन C सहित अलग-अलग तरह के क्लींजिंग एजेंटों से भरपूर होता है. इसका इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है. साथ ही साथ ये ऑयल प्रोडक्शन को भी कम कर देता है और वाइटहेड्स से छुटकारा दिलाता है. पपीते का स्क्रब तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले पपीते को छिलके सहित महीन पीस लेना है और फिर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना है. चेहरे पर इस स्क्रब से अच्छी तरह स्क्रबिंग करें और फिर चेहरा धो लें.
2. गुलाब का स्क्रब
गुलाब के फूल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. गुलाब के फूलों से बना होममेड स्क्रब भी आपको व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिला सकता है. ये स्क्रब सबसे पहले आपकी स्किन को अंदर से साफ करता है और फिर डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके ब्लड का फ्लो बढ़ाता है. बता दें कि गुलाब में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं. इससे स्क्रब बनाने के लिए आपको गुलाब के कुछ फूलों में एलोवेरा जेल को मिलाकर इसे पीस लेना है. फिर इसमें एक चम्मच ओट्स डालकर अपने चेहरे पर लगाना है.
3. अमरूद का स्क्रब
अमरूद का स्क्रब भी डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर सकता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है. अमरूद की पत्तियां और फल दोनों में ही एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. अमरूद का स्क्रब तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक अमरूद और कम से कम 4 अमरूद के पत्ते लेने हैं. फिर दोनों को पीसकर इससे अपने चेहरे की स्क्रबिंग करनी है. 20 मिनट तक रखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Black Salt In Tea: चाय में 'काला नमक' डालकर पिएंगे तो सेहत को मिलेंगे ये चौंकाने वाले फायदे