Criteria of Miss India Contest: सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया 2022 बनने के लिये टफ कॉम्पटिशन पास किया है, उन्होंने ब्यूटी विद ब्रेन वाली 31 लड़कियों को पीछे छोड़कर ये खिताब हासिल किया है. ब्यूटी कॉस्टेस्ट में हिस्सा लेना कई लड़कियों का सपना होता है, लेकिन इसमें आगे निकलना काफी मुश्किल होता है. मिस इंडिया के लिये भी पूरे देशभर से लड़कियां ऑडिशन देती हैं और बेहद ब्राइट और ब्यूटीफुल लड़की ही इस पेंजेट को जीत पाती हैं. जानिये मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के बेसिक क्राइटेरिया क्या हैं? 


1. मिस इंडिया बनने के लिये एज का क्राइटेरिया 18 से 25 साल है. हालांकि ज्यादातर लड़कियां जो मिस इंडिया बनती हैं उनकी एवरेज एज 20 साल निकलती है. खुद सिनी शेट्टी 21 साल की है. हालांकि 1981 में मीनाक्षी शेषाद्रि सबसे ने सबसे कम उम्र में 17 साल में ये पेजेंट जीता था.


2. मिस इंडिया का खिताब जीतने के लिये हाइट कम से कम 5.3 इंच होना जरूरी है. ज्यादातर मिस इंडिया बनने वाला लड़कियों की एवरेज हाइट 5.5 या इससे ज्यादा थी . 2013 में ये खिताब जीतने वाली नवनीत कौर ढिल्लन की हाइट 5.5 थी.


3. इस ब्यूटी कॉस्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर कंटेस्टेंट कॉलेज स्टूडेंट होती हैं या ग्रजुएशन लेवल पर कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रही होती हैं. खुद सिनी शेट्टी ग्रेजुएशन के बाद अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में प्रोफेशनल कोर्स कर रही हैं.


4. इनके अलावा इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिये इंडियन सिटीजन होना जरूरी है. साथ ही सिंगल या अनमैरिड होना भी एक क्राइटेरिया है.


5. स्मार्ट, ब्यूटीफुल  और कॉन्फिडेंट होने के साथ कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छे हों, करंट अफेयर्स की नॉलेज और प्रॉम्प्ट और बोल्डली आंसर देना आना भी जरूरी है.


ये भी पढ़ें: Guinness World Records: ये हैं दुनिया की सबसे उम्रदराज एयर होस्टेस, 65 साल काम करके बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड