Questions Asked To Indian Husband : अक्सर शादी के बाद लड़के के सामने ये समस्या खड़ी हो जाती है कि अपनी मां और पत्नि के बीच तालमेल कैसे बनाए. कई बार सास और बहू के झगड़े के बीच लड़के को पिसना पड़ता है और कई बार तो ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि इन दोनों में से एक का चुनाव करना पड़ता है. ऐसे ही कुछ बातें जिसे अकसर लड़के या पति को सुनना पड़ता जिसे वह सुन-सुनकर वह थक चुके हैं.
मां और पत्नी में से किसे चुनोगे?
सास-बहू के रिश्ते को लेकर टिपिकल सोच रखने वाले लोग, इसे ही आधार बनाकर पति को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हैं. अक्सर पुरुषों से पूछा जाता है 'मां और पत्नी में से किसी एक को चुनना पड़े तो क्या करोगे?' एक ने जन्म दिया है और दूसरा जीवनसाथी है, इसमें से किसी एक को कोई कैसे चुन सकता है? लेकिन लोग इस तरह के बेतुका सवाल पूछ -पूछ कर तंग कर देते हैं.
अरे, तेरी पत्नी ने परमिशन दे दी?
अकसर दोस्त यह बात कहकर खिचाई करते हैं कि तुम्हारी बीबी ने परमिशन दे दी? हालांकि पति अगर पत्नी को कोई बात बता रहा है तो वह परमिशन नहीं मांग रहा है. बल्कि अपने जीवनसाथी के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसकी राय जान रहा होता है.
तू घर का काम करता है?
'तू घर का काम करता है?' लड़का जब अकेला रहता है, तो वह खाने का इंतजाम खुद करता है और घर भी खुद ही संभालता है. ज्यादातर होटल्स में मेल शेफ्स की भरमार है, जो कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक डिश बनाते हैं. जब इन सब चीजों में लोगों को हैरानी नहीं होती, तो भला शादी के बाद पुरुष घर का काम करे, इसमें हैरान होने वाली क्या बात है?
ये भी पढे़ं
Health Care Tips: Immunity बूस्ट करने के लिए डाइट में शामिल करें मूंग दाल, जानें इसे खाने के फायद