कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने और उनकी सेहत बरकरार रखने के लिए मुफीद है, खासकर व्यायाम करने वाले लोगों को रोजाना ज्यादा विटामिन डी और कैल्शियम अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक, बढ़ती हुई उम्र के दौरान हड्डियों से कैल्शियम निकलने लगता है. उसकी कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. विटामिन डी भी हड्डियों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने में मददगार है.


स्वस्थ फूड का इस्तेमाल हर किसी के लिए जरूरी है मगर व्यायाम करने वाले ज्यादा कैल्शियम खर्च करते हैं. उनके लिए कैल्शियम और विटामिन डी की भरपूर मात्रा का इस्तेमाल अहम है. विशेषज्ञों का कहना है कि व्यायाम दुबले-पतले या मोटापा से पीड़ित दोनों लोगों के लिए आवश्यक है. व्यायाम हड्डियों को कमजोर होने से रोकता है मगर साथ ही कैल्शियम की भी ज्यादा खपत होती है. कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं.


कैल्शियम क्या है?


कैल्शियम एक बुनियादी मिनरल का नाम है, जो ज्यादातर दांतों और हड्डियों में पाया जाता है. खून में भी कैल्शियम पाया जाता है, जो शरीर के लिए बहुत आवश्यक काम अंजाम देता है. हड्डियां बैंक का काम करती हैं. इस्तेमाल करने पर कैल्शियम बोन बैंक में जमा हो जाता है. हड्डियों का बैंक खून को उतना कैल्शियम मुहैया कराता है जितना उसके लेवल को सामान्य बनाए रखने की जरूरत होती है. कैल्शियम की प्रयाप्त मात्रा नहीं लेने पर हड्डियों से कैल्शियम खाली हो जाएगा.


विटामिन डी क्यों खाना चाहिए?


कैल्शियम की तरह विटामिन डी भी हड्डियों के लिए मुफीद विटामिन है. ये भी हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के काम करता है. विटामिन डी को 'सन शाइन' विटामिन भी कहा जाता है. सप्लीमेंट्स के अलावा विटामिन डी सूरज की किरणों से भी हासिल किया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना सूरज के नीचे 10-15 मिनट खड़े होने से शरीर को जरूरी मात्रा की विटामिन डी हासिल हो जाती है, जबकि ये भी जरूरी है कि विटामिन डी खुराक और अतिरिक्त दवाइयों से भी प्राप्त किया जाए.


विटामिन डी और कैल्शियम के लिए चंद नुस्खे 


सूप या दलिया बनाते वक्त पानी के बजाए दूध का इस्तेमाल किया जाए


दही, फल और दूध से स्मूदी बनाकर रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं


ताजा फल को दही और कच्ची सब्जियों को पनीर क्रीम में डुबोकर खाएं


पनीर, दही, अनाज और बादाम के स्नैक कैल्शियम से भरपूर होते हैं


हल्के नमक वाले पके हुए सोयाबीन का इस्तेमाल किया जा सकता है


सूप में पनीर मिलाकर पीने से भी आपका उद्देश्य हासिल होता है


Weight Loss: दस हजार कदम चलने से कम होगा वजन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा


Health Tips: जानें ठंड में जल्दी उठने का आसान सा नुस्खा