Charcoal For Skin: स्किन क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में क्यों इस्तेमाल होता है चारकोल, क्या हैं इसके फायदे? जानिए
Charcoal Cleaning: फेस वॉश से लेकर फैस पैक तक में चारकोल का इस्तेमाल होता है. आखिर चारकोल में ऐसी कौन सी प्रॉपर्टीज होती हैं जो इसे स्किन के लिए सुटेबल बनाती हैं. जानते हैं.
Charcoal For Face Cleaning: चारकोल (Charcoal) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे एक लंबे समय से फैस पैक से लेकर फेस वॉश तक में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी प्रॉपर्टी इसे खास बनाती हैं और स्किन को नरिशमेंट देने के साथ ही ये खासतौर पर स्किन क्लीनिंग के लिए जाना जाता है. एक्ने से लेकर टॉक्सिन रिमूव करने तक चारकोल के न जाने कितने फायदे होते हैं. आज जानते हैं कि चारकोल की कौन सी प्रॉपर्टीज इसे खास बनाती हैं.
एक्ने दूर करने के लिए बेस्ट –
जिन लोगों को एक्ने की समस्या है उनके लिए चारकोल बेस्ट प्रोडक्ट की तरह काम करता है. दरअसल एक्ने बैक्टीरिया, ऑयल और डेड स्किन सेल्स की वजह से होते हैं. ये पोर्स के अंदर स्वेलिंग, रेडनेस, इरिटेशन और कुछ केसेस में स्वेलिंग करते हैं. एक्टीवेटेड चारकोल इन पर बहुत बढ़िया तरीके से काम करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं जो पोर्स के अंदर छिपे बैक्टीरिया को बाहर निकालता है. इससे स्किन का अपियरेंस सुधरता है.
टॉक्सिन रिमूव करता है –
कई स्टडीज से पता चला है कि एक्टिवेटेड चारकोल मास्क स्किन के डीप से इम्प्योरिटीज को निकालने में मदद करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चारकोल टॉक्सिन और बैक्टीरिया को आकर्षित करके बाहर निकालता है. इसी कारण से चारकोल मास्क लगाने के बाद स्किन साफ और ब्राइट दिखती है.
पोर्स मिनिमाइज करता है –
बढ़े हुए पोर्स न केवल चेहरे पर खराब लगते हैं बल्कि ये बैक्टीरिया को अट्रैक्ट करते हैं और एक्ने की समस्या पैदा करते हैं. यहां काम आती है चारकोल की ऑयल एब्जॉर्बिंग प्रॉपर्टी जो स्किन को कंटामिनेट होने से बचाती है. ये ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स पैदा करने वाली इम्प्योरिटीज पर भी काम करता है. इसके इस्तेमाल से कुछ समय में पोर्स छोटे होने लगते हैं.
इंसेक्ट बाइट भी ठीक करता है –
स्किन के लिए इसके तमाम बेनिफिट्स होने के साथ ही ये इंसेक्ट बाइट पर भी बढ़िया काम करता है. अगर इसे कीड़ा काटने वाली जगह पर लगा लें तो उसका जहर आगे नहीं फैल पाता और ये स्किन को कूल और शूदिंग करता है. इरिटेशन खत्म करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:-