Coffee Products For Skin: कॉफी (Coffee) पीने के साथ ही स्किन पर लगाने के भी बहुत काम आती है. शायद यही वजह है कि आजकल बाजार में ऐसे प्रोडक्ट्स की भरमार है, जिनमें कॉफी मिली रहती है. लोग इन प्रोडक्ट्स को बहुत पसंद भी कर रहे हैं. यही नहीं डीआईवाय प्रोडक्ट्स में भी कॉफी का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. जानते हैं कॉफी में आखिर ऐसी कौन सी प्रॉपर्टीज होती हैं, जिनकी वजह से ये स्किन के लिए इतनी अच्छी मानी जाती है और किस-किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी कि कॉफी के इस्तेमाल में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये चार प्रॉपर्टी बनाती हैं खास –
कॉफी में चार प्रॉपर्टी होती हैं, जो इसे स्किन के लिए खास बनाती हैं और जिस वजह से इसे स्किन की कई तरह की समस्याओं में इस्तेमाल किया सकता है. इनके नाम हैं एंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टी, एंटी-इंफ्लिमेशन प्रॉपर्टी, एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी और ब्लड सर्कुलेशन. यानी कॉफी के इस्तेमाल से स्किन को एंटी ऑक्सिडेंट्स मिलते हैं, ये तमाम तरह की सूजन कम करने में मदद करती है, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और ये बहुत बढ़िया एक्सफोलिएटर यानी स्क्रब का काम करती है.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल –
कॉफी को चावल के आटे में मिलाकर पेस्ट बनाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे हनी के साथ पेस्ट मिलाकर चेहरे पर मास्क की तरह लगा सकते हैं और इससे बॉडी स्क्रबर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि एक्ने जैसी समस्या होने पर कॉफी को डॉक्टर की सलाह से ही प्रयोग में लाएं और साथ में कोई माइल्ड एजेंट जरूर यूज करें. यानी कॉफी को किसी और माइल्ड प्रोडक्ट के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें. बाजार में आ रहे तमाम कॉफी प्रोडक्ट्स भी यूज कर सकती हैं.
इन बातों का रखें ध्यान –
कॉफी के इस्तेमाल से जहां बहुत सारे फायदे होते हैं, वहीं कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. इंटरनेट पर बहुत सारे डीआईवाई मैथ्ड्स दिए हैं पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीधे कॉफी ग्रेन्युल का स्किन पर एप्लीकेशन आपकी एपिडरमिस यानी त्वचा की ऊपरी लेयर को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर होगा इसका फाइन पाउडर ही यूज करें और इसे किसी के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें. बेहतर होगा अपने स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही कोई तरीका अपनाएं.