फास्ट फूड चेन बर्गर किंग ने सोमवार को लंदन में अपने ग्राहकों से अपने प्रतिद्वंदियों समेत मैकडॉनल्ड्स से ऑर्डर करने को कहा. आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सोशल मीडिया यूजर ने कभी सोचा भी नहीं था फास्ट फूड चेन की तरफ से उसके प्रतिद्वंदी को बढ़ावा देने की अपील का संदेश देखने को मिलेगा.


बर्गर किंग ने प्रतिद्वंदी की मदद करने की अपील क्यों की?


एक महीने का दूसरा बड़ा लॉकडाउन कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के लिए लागू किया गया है. नई पाबंदियों के तहत रेस्टोरेंट और बार खाना परोसने की सेवाओं को दिसंबर की शुरुआत तक बंद करने पर मजबूर हो गए हैं. बयान में उल्लेख किया गया कि उसका समर्थन स्थानीय कारोबार फास्ट फूड और गैर फास्ट फूड दोनों के लिए है. इसलिए अगर आप सहायता करना चाहते हैं, तो होम डिलीवरी, टेक अवे या ड्राइव थ्रू के जरिए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाना जारी रखें.


वैश्विक कंपनी की ब्रिटिश शाखा बर्गर किंग ने पोस्ट का कैप्शन देते हुए लिखा, "हम जानते हैं, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें ऐसा कहना भी पड़ेगा." अपील का टाइटल था  'मैकडॉनल्ड्स से ऑर्डर करें'.





लॉकडाउन में फास्ट फूड चेन ने अपनाया उदारवादी रवैया

बर्गर किंग के उदारवादी रवैये को सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में शेयर किया जा रहा है. उसके पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक पर भी लाइक्स मिलने के साथ प्रतिक्रिया भी मिल रही है.





इस बीच सोशल मीडिया पर वैश्विक चेन कंपनियों के मुकाबले स्थानीय और स्वतंत्र रेस्टोरेंट मालिकों और कारोबारियों की मदद की भी आवाज बुलंद हो रही है.






ब्रिटेन में होटल उद्योग महामारी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और 5 नवंबर से नई पाबंदियों से स्थिति और भी खराब होने की उम्मीद है. मार्च में पहले लॉकडाउन के दौरान रेस्टोरेंट को खाना परोसने की इजाजत नहीं थी. होटल, बार और रेस्टोरेंट उद्योग को दोबारा जुलाई में खोलने की अनुमति मिली.


Health Tips: इन 5 एक्सरसाइज से आपकी बढ़ती तोंद होगी अंदर, बॉडी को फिट रखने में हैं उपयोगी


माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘परिंदा’ को पूरे हुए 31 साल, सिर्फ 12 लाख के बजट में बनी थी ये फिल्म