एक्सप्लोरर
Advertisement
जानिए पुरुषों के मुकाबले औरतों की लंबी उम्र क्यों होती है? क्या कहती है रिसर्च?
क्या पुरुषों और महिलाओं की आयु में अंतर होता है ?पुरुषों के मुकाबले औरतों की लंबी उम्र क्यों होती है ?जानवरों पर भी शोध में क्या ऐसा ही खुलासा हुआ है ?
ऐसा क्यों होता है कि दुनिया में 110 साल की आयु पाने वाले हर 10 लोगों में 9 महिलाएं हैं ? क्या इसी तरह नर और मादा जानवरों की आयु में भी अंतर होता है ? अगर जानवर या इंसानों के नर-मादा होने से आयु में फर्क पड़ता है तो आखिर ऐसा क्यों है ?
पुरुषों की तुलना में क्यों होती है महिलाओं की लंबी उम्र ?
ऐसे सवालों का जवाब तलाशने वाली शोधकर्ताओं की एक टीम की शोध को 'नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' में प्रकाशित किया गया है. उनका कहना है कि जबसे इंसानों के जन्म के रिकॉर्ड रखने का चलन शुरू हुआ उसी वक्त से देखने में आया है कि महिलाओं और पुरुषों की आयु में फर्क है. एक अनुमान के मुताबिक जानवरों में भी ऐसा मामला देखने में आया है. उन्होंने जानवरों की 101 प्रजातियों पर शोध के दौरान पाया कि 60 फीसद जानवरों की आयु नर के मुकाबले मादा जानवरों की ज्यादा है. नर के मुकाबले मादा जानवरों में औसत आयु 18.6 फीसद ज्यादा पाई गई.
नर और मादा जानवरों की आयु में भी होता है फर्क ?
यूनिवर्सिटी ऑफ लिओन से जुड़े डॉक्टर जान फ्रांसवा लैमेतेर का कहना है कि जानवरों में आयु का फर्क वातावरण और उनके लिंग में जेनेटिक अंतर के कारण होता है. हालिया एक शोध में भी इसी बात की पुष्टि होती है. जिसके मुताबिक पुरुष और महिलाओं में जेनेटिक फर्क अहम भूमिका निभाता है. पुरुषों और महिलाओं की कोशिकाओं में क्रोमोसोम होते हैं. महिलाओं में दो X क्रोमोसोम जबकि पुरुषों में X और Y क्रोमोसोम पाये जाते हैं. अतिरिक्त X क्रोमोसोम महिलाओं में खतरनाक तब्दीलियों के दौरान सुरक्षा कवच प्रदान करता है. जानवरों के साथ भी ऐसा होता है. डॉक्टर लैमेतेर का मानना है कि आयु में फर्क के दोनों कारण अपनी जगह बिल्कुल सही हैं. उनका दावा है कि X, X या X, Y वाले क्रोमोसोम के चक्र में मादा की आयु ज्यादा होती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion