Relationships With Possessive Men : फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर का किरदार सबको याद होगा. एक ऐसा बॉयफ्रेंड जो लविंग है केयरिंग है फिर भी रियल लाइफ में कोई लड़की ऐसा बॉयफ्रेंड पसंद नहीं करती है. हर लड़की चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड या लाइफ पार्टनर उससे सबसे ज्यादा प्यार करें. लेकिन इतना प्यार भी नहीं करे की उस रिश्ते में दम घूटने लगे. शुरूआत में तो यह काफी अच्छा लगता है एक लड़का उससे बेइंतहा मोहब्बत करता है लेकिन जब आपका साथी आपकी जिंदगी का अहम फैसला खुद करने लगे तो रिश्ते में प्यार होने के बाद भी वो बोझ बन जाता है. आइए जानते हैं कैसे...

बार-बार फोन चेक करना

तुम किसके साथ थी? किसके साथ जा रही हो? पार्टी में कौन-कौन आने वाला है? कौन तुम्हें टेक्स्ट कर रहा है? यह ऐसे कुछ सवाल हैं, जो ज्यादातर कपल्स के बीच होने लाजमी हैं. लेकिन वह आपसे ऐसा लगातार पूछते हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है.एक रिश्ते की शुरुआत में थोड़ी ईर्ष्या होना लाजमी है, लेकिन जब यह सवाल गले का फंदा बनने लगे तो आपको संभलने की जरूरत है.


असुरक्षा का भाव होना
यदि कोई आपको देखकर मुस्कराता है या फिर चलती सड़क पर आपसे कोई गलती से टकरा जाता है. ऐसे में उसका हंगामा करना इस बात की ओर इशारा करता है कि वह आपको लेकर कितना सीरियस है. हो सकता है कि एक-दो बार आपके लिए किसी के साथ उसका मार-पीट करना आपको अच्छा भी लगे, लेकिन जब इसकी अति होगी तो स्थिति हद से ज्यादा भयावह हो जाएगी. सिचुएशन जो समझदारी हल कर ले वैसा पार्टनर हर लड़की को अच्छा लगता है. 


कहीं छोड़ तो नहीं देगी
अगर आपका पार्टनर बार-बार आपसे कहीं मुझे छोड़ तो नहीं दोगी जैसा सवाल करता है तो समझ जाइए उनके दिमाग में आपको लेकर असुरक्षा की भावना जन्म ले चुकी है, जो एक समय में आकर आपको हद से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि, जब किसी से सच्चा प्यार होता है तो उसे खोने का डर होना भी लाजमी है लेकिन इसके लिए पार्टनर पर अधिकार और शक्ति का उपयोग करना पूरी तरह से गलत है. 


यह भी पढ़ें: सीने की जलन से परेशान हैं तो जरूर करें ये 3 काम, नहीं होगी ये समस्या


यह भी पढ़ें: दिमाग की थकान और भारीपन दूर करने के लिए हैं ये 3 आयुर्वेदिक औषधियां