क्या आप जानते हैं बाएं हाथ से काम करनेवालों की हैरतअंगेज और दिलचस्प विशेषताएं
बाएं हाथ से काम करनेवालों की संख्या दुनिया में बहुत कम है.इस सिलसिले में उनकी विशेषता और प्रतिभा पर शोध जारी है.
क्या आपका बच्चा खाने-पीने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करता है? बाएं हाथ से काम करनेवाले के बारे में क्या दिलचस्प और हैरतअंगेज हकीकत जानते हैं? शोध में उन्हें अद्भुद प्रतिभा का धनी माना गया है. वैज्ञानिक आइंस्टीन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबेग, क्रिकेटर वसीम अकरम जैसी नामी हस्तियां बाएं हाथ से काम करती हैं.
बाएं हाथ से काम करनेवालों की खासियत
माना जाता है कि दुनिया में कुल आबादी का दस फीसद हिस्सा बाएं हाथ से काम अंजाम देती है. एक शोध में बाएं हाथ से काम करनेवालों की तादाद पुरुषों की ज्यादा पाई गई है. उनकी कुछ विशेषताएं उन्हें दूसरे लोगों से जुदा करती हैं. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के मनोविज्ञानिक क्रिस मैक्मेनस मानते हैं कि बाएं हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा समझदार होते हैं. हालांकि इस सिलसिले में पहेली को समझने की कोशिश जारी है.
पुराने दौर में बाएं हाथ वालों को जादू-टोना करनेवाला समझा जाता था.
बायां हाथ इस्तेमाल करनेवालों को पानी में डूबने का खतरा कम रहता है क्योंकि दाहिने हाथ वालों की तुलना में बाएं हाथ वाले ज्यादा तेजी से तैर सकते हैं.
बएं हाथ वाले मल्टी टास्किंग यानी एक साथ कई काम अंजाम दे सकते हैं.
एक शोध में उन्हें ज्यादा बुद्धिमान माना गया है. बाएं हाथ वाले दिमाग के दोनों हिस्सों का इस्तेमाल कर पाते हैं. जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने पर ज्यादा तेजी से ठीक हो सकते हैं.
पढ़ाई के बाद बाएं हाथ वाले लोगों में कामयाब और दौलतमंद बनने की संभावना दाहिने हाथ वालों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है.
Health Tips: फुल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कैसे करें, मनचाही बॉडी पाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स
Snoring: खर्राटों से हैं परेशान, तो ये घरेलू उपचार साबित होंगे बेहद मददगार