मानसून में ऑइली स्किन की कैसे करें देखभाल? जानें समस्या के हल के साधारण उपाय
क्या आप जानना नहीं चाहेंगे मानसून में स्किन ऑइली क्यों हो जाती है?विशेषज्ञों के मुताबिक देखभाल से समस्या को हल किया जा सकता है.
![मानसून में ऑइली स्किन की कैसे करें देखभाल? जानें समस्या के हल के साधारण उपाय Why does our skin get oily during Monsoon? What are options to combat with it? मानसून में ऑइली स्किन की कैसे करें देखभाल? जानें समस्या के हल के साधारण उपाय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21174304/pjimage-27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मानसून में त्वचा का ऑइली होना सामान्य शिकायत है. मानसून के मौसम में इसका कई कारण होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव से त्वचा पर असर पड़ता है. उनका कहना है कि ज्यादा ऑयल के स्राव से त्वचा पर कील-मुंहासे हो जाते हैं. जिससे चेहरा भद्दा नजर आने लगता है. क्या आप जानते हैं अत्यधिक ऑयल का स्राव मानसून में क्यों होता है? कैसे इस समस्या का सामना किया जा सकता है?
मानसून में स्किन ऑइली क्यों होती है?
मैक्स अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर मंजू केसरी का कहना हैं, "स्राव में बदलाव समेत ऑयल को प्रभावित करनेवाले आनुवांशिक, हार्मोनल कारण हो सकते हैं. दूसरा अहम कारण होता है पर्यावरण. वसामय ग्रंथियों का तेल स्राव मानसून में बढ़ जाता है. दिन में नमी की वृद्धि से पसीने का वाष्पीकरण कम होता है. रोमछिद्र बंद हो सकते हैं. " मानसून के अलावा गर्मी में भी सामान्य त्वचा या शुष्क त्वचा वाले लोगों की त्वचा ऑइली हो जाती है.
मुनासिब उत्पाद का करें इस्तेमाल
विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा धोना या रगड़ना त्वचा संबंधी समस्या का हल नहीं है. रगड़ने या धोने से ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय हो सकती हैं और ज्यादा सीबम का स्राव करने लगती हैं. इसलिए बेहतर है कि आप अपना चेहरा दिन में दो बार माइल्ड क्लीनर से साफ करें. मानसून में चेहरे पर मुनासिब उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए. खासकर उन लोगों को जिनकी त्वचा ऑइली है. इसके अलावा आपको अपने डाइट में बदलावा लाना होगा. फ्राइड, वसा युक्त और शक्कर वाले उत्पादों को नजरअंदाज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
इन टिप्स के जरिए करें कार की देखभाल, लंबे समय तक देगी साथ
Health Tips: जानें दोपहर के खाने का सही वक्त, देर से खाना खाने के क्या हैं नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)