40 साल की उम्र के बाद महिलाओं का वजन क्यों ज्यादा हो जाता है? जानिए प्रमुख वजहों के बारे में
क्या आप 40 साल की उम्र में कदम रखने जा रही हैं और पहले से बढ़ा वजन आपको परेशान कर रहा है? इसके पीछे कुछ वजहों को जानना मुफीद रहेगा. 40 साल की उम्र में शरीर का वजन बढ़ना महिलाओं के लिए बिल्कुल सामान्य बात है.
वजन बढ़ना शरीर की एक आम हकीकत है, जिससे दुनिया भर में लोग जूझ रहे हैं. वजन बढ़ने की सबसे आम वजह खराब भोजन और जीवनशैली की आदत मानी जाती है. हालांकि, उसके अलावा भी कई अन्य वजहें हो सकती हैं. कुछ मेडिकल या उम्र संबंधी कारणों से भी वजन में उछाल आ सकता है. अगर आप वजहों को जानते हैं, तो बढ़े हुए वजन को कम करना ज्यादा आसान हो जाता है.
40 साल की उम्र के बाद महिलाओं में वजन की वृद्धि बिल्कुल आम बात है. अगर आप भी उसी समस्या से जूझ रही हैं, तो उसके पीछे कुछ संभावित कारण हैं. लेकिन, ये हर किसी पर लागू हो भी सकते हैं और नहीं भी होते होंगे.
शरीर इंसुलिन के लिए प्रतिरोधी हो जाता है शुगर के इस्तेमाल को पूरी तरह अपनी डाइट से बंद नहीं करना चाहिए, उसका बहुत ज्यादा सेवन हानिकारक हो सकता है और सेहत को कीमत चुकानी पड़ सकती है. 40 साल की उम्र पार करने के बाद, अगर आपकी डाइट में बहुत ज्यादा शुगर और उसके घटक बने रहते हैं, तो हो सकता है तेजी से वजन बढ़ने के पीछे ये वजह हो. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन की प्रतिरोधी हो जाती हैं. आपको न सिर्फ ज्यादा वजन की चिंता करनी चाहिए, बल्कि बहुत ज्यादा शुगर के इस्तेमाल से टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा भी होता है.
प्रोजेस्टेरोन लेवल को कम करता है बहुत सारे एंजाइम के शरीर में अलग-अलग काम होते हैं. उनमें से किसी एक का बढ़ना या घटना समस्या की वजह बन सकता है. बात जब प्रोजेस्टेरोन लेवल की हो, तो उसके चलते अप्रत्यक्ष रूप से वजन बढ़ सकता है, क्योंकि उससे ब्लोटिंग और शरीर में पानी का जमाव हो जाता है और आगे आपको भारी महसूस होगा. आप अपने डॉक्टर से इस सिलसिले में मशविरा कर सकते हैं, या कुछ आसान देसी इलाज अपने शरीर को बेहतर पचाने में मदद करने के लिए अपना सकते हैं.
तनाव से वजन बढ़ सकता है उम्र के साथ जिम्मेदारी आती है और जिम्मेदारी के साथ ज्यादा तनाव. अगर आप काम, घर और जिंदगी से जुड़े खास तरह के तनाव से जूझ रही हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. शरीर के पास गड़बड़ी से मुकाबला करने का अपना तंत्र होता है, नतीजे के तौर पर आपका वजन बढ़ सकता है.
ज्यादा भूख का एहसास होना कम या ज्यादा खाना, दोनों सेहत के लिए खराब है. 40 साल की उम्र में महिलाओं को स्वभाव में आए बदलावों और विभिन्न हॉर्मोन संबंधी समस्याओं से बहुत जूझना पड़ता है, ज्यादातर मेनोपॉज होने के कारण. इसके नतीजे में ज्यादातर महिलाओं को बहुत भूख लगती है और उनकी भूख बढ़ जाती है. कम खानेवाले लोगों के लिए ये स्थिति शानदार हो सकती है, फूड को पचाना आसाना हो जाता है, जबकि दूसरी तरफ उससे वजन बढ़ने और अन्य स्वास्थ्य की समस्याओं का डर रहता है.
गैर सेहतमंद खानपान की आदतें गैर सेहतमंद खानपान की आदतें न सिर्फ महिलाओं के शरीर को 40 साल की उम्र में प्रभावित कर सकती हैं, बल्कि हर शख्स के लिए ये चिंता का विषय है. हालांकि, अगर आप बतौर महिला 40 साल की उम्र में कदम रख चुकी हैं, तो आपको ज्यादा सावधान अपने स्वास्थ्य के बारे में रहने की जरूरत है. तनाव और खत्म न होनेवाला काम आपको भोजन न छुड़वाने पाए, बेतरतीब वक्त में खाने से बचें. खुद की बेहतर देखभाल के लिए समय सारणी बनाएं और पालन करें.
क्या यात्रा करने से मिसकैरेज हो सकता है? जानिए सुरक्षा के मद्देनजर बरती जानेवाली सावधानी
चिकन का ज्यादा इस्तेमाल पहुंचा सकता है नुकसान, गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है, जानिए कैसे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )