फेड हो सकता है आपका हेयर कलर, भूलकर भी न करें ये गलतियां
क्या आपके बालों का कलर भी धीरे-धीरे फेड होने लगा है? आप इन बातों का ध्यान रखें. अपनी इन गलतियों को सुधारें लें इससे आपके बालों का कलर लंबे समय तक चलेगा.
आजकल बालों को कलर करने का ट्रेंड है. ऐसे में कई लोग टेम्परेरी कलर करवाते हैं, तो कई लोग परमानेंट कलर करवाते हैं. आपको बता दें जितने अच्छे ये कलर बालों पर लगते हैं उतनी ही मेहनत बालों का ख्याल रखने में लगती है. दरअसल जब भी लोग बालों को कलर करवाते हैं तब उन्हें सलाह दी जाती है कि वह कौन सा शैम्पू या कंडीशनर का इस्तेमाल करें, लेकिन अक्सर लोग कुछ समय तक इस बात का ख्याल रखते हैं और बाद में नॉर्मल शैम्पू का ही इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. जिसका सीधा असर आपके बालों पर पड़ता है और बालों का रंग धीरे-धीरे फेड होने लगता है. वहीं कई बार बालों का अच्छा ख्याल रखने के बावजूद भी रंग फेड होने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अच्छे कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया होता है. यदि आप अपने बालों के कलर को लंबे समय तक बिल्कुल वैसा ही रखना चाहते हैं, तो कुछ गलतियां भूलकर भी न करें. जानते हैं कलर कराने के बाद आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
1- गलत शैम्पू का इस्तेमाल करना- जब भी बालों को कलर कराते हैं तो एक्सपर्ट्स आपको वही शैम्पू लगाने की सलाह देते है जो आपके बालों के कलर को प्रोटेक्ट करता है. ऐसे में रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है. क्योकि इनमें कई ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो आपके बालों के कलर को लम्बे समय तक टिकने नहीं देते हैं. यही, दूसरी ओर कलर प्रोटेक्टिंग शैम्पू कुछ इस तरह के होते हैं, कि उनमें बस वही तत्त्व शामिल होते है जो आपके बालों के कलर को लम्बे समय तक टिकने के लिए आपके बालों के कलर को प्रोटेक्ट करते हैं. ऐसे में रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों का कलर फेड होने लगता है.
2- गरम पानी से बाल धोना- कुछ लोगों को गरम पानी से ही नहाने की आदत होती है, जिस वजह से बालों को भी गरम पानी से ही धोते हैं. दरअसल गरम पानी बालों के लिए रिलैक्सिंग जरूर होता है लेकिन यह बालों को कमजोर करते चला जाता है जिसके कारण बाल टूटने और झड़ने लगते हैं. इतना ही नहीं बल्कि गरम पानी के कारण बालों का कलर भी धीरे-धीरे फेड होने लगता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप गुनगुने पानी से बाल धोएं, जिससे कलर तो फेड नहीं ही होगा पर साथ ही साथ आपके बालों को मजबूती भी मिलेगी.
3- बिना हीट प्रोटेक्टर के टूल्स का इस्तेमाल करना- आजकल लोग बालों की स्टाइलिंग खूब करते हैं, इतना ही नहीं बल्कि अपने घर पर ही करते हैं. पहले लोग बालों की स्टाइलिंग करने पार्लर जाया करते थे, लेकिन अब इतने सारे टूल्स आ गए हैं कि लोग इन्हीं टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कई टूल्स में हीट प्रोटेक्टर नहीं होता है जो आपके बालों को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं, ऐसे में उन्हीं टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें हीट प्रोटेक्टर हो, क्योंकि इनमें सिलिकोसिस और मॉइस्चराइसिंग तत्त्व शामिल होते हैं जो आपके बालों को डैमेज होने से तो बचाते ही बचाते हैं साथ ही यह आपके बालों के कलर को भी फेड होने से बचाते हैं.
ये भी पढ़ें: शरीर के लिए बीटा कैरोटीन क्यों है जरूरी? जानिए कौन सी चीजों में पाया जाता है और क्या हैं इसके फायदे