Hair Growth After Shaving: शेव करने से बाल मोटे और हार्ड हो जाते हैं... आपने भी ये बात जरूर सुनी होगी. इसीलिए सेल्फ केयर के मामले में अक्सर महिलाएं एक-दूसरे के साथ ये बातें डिसकस करती हैं कि अंडरआर्म्स, आर्म्स या फिर हैंड और लेग पर कभी भी रेजर का यूज नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से बाल मोटे और हार्ड हो जाते हैं...ये बात कितनी सही है और कितनी गलत, इसका उत्तर यहां जान लीजिए...
क्या शेविंग से बाल हार्ड हो जाते हैं?
शेविंग करने या रेजर का यूज करने से बाल हार्ड हो जाते हैं, असल में तो यह बात सिर्फ एक मिथ ही है. क्योंकि ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन के कारण होता है. यानी बाल को जब रेजर से कट किया जाता है तो उसका बीच का हिस्सा या कहिए कि रूट के बहुत पास वाला हिस्सा स्किन की सतह में धंसा हुआ रह जाता है.
ऐसे में जब बाल की ग्रोथ होती है तो ऊपर की तरफ यही मोटा हिस्सा निकलता है. इस मोटे हिस्से के कारण ही यह फील होने लगता है कि बाल मोटे और रफ हो गए हैं. जबकि बालों की जड़ तो स्किन के अंदर होती है और वहां से बाल पतले और सॉफ्ट ही निकलते हैं. लेकिन जब उन पर बार-बार रेजर का यूज किया जाता है तो बाल उसी मिड हिस्से से कटते रहते हैं और लगातार मोटे फील होते हैं. जिससे ये यकीन होने लगता है कि रेजर चलाने से बाल मोटे हो जाते हैं!
जबकि यदि आप लंबे समय तक शेव ना करें और फिर बालों की ग्रोथ होने के बाद वैक्स का ही यूज करें तो आपके बाल फिर से सॉफ्ट फील होने लगेंगे. इसलिए ये एक ऑप्टिकल मिथ यानी नजरों का धोखा है कि शेविंग करने या रेजर का यूज करने से बाल मोटे हो जाते हैं.
क्या शेविंग करने से बाल जल्दी बढ़ने लगते हैं?
कुछ लोगों का मानना है कि शेविंग करने से बाल जल्दी बढ़ने लगते हैं. हालांकि ये भी सिर्फ एक भ्रम ही है. क्योंकि शेविंग करने से भी बाल अपनी उस ग्रोथ तक ही कटते हैं, जितने तक वो स्किन के अंदर होते हैं. इसलिए उनकी रूट्स पर हेयर कट या शेविंग का कोई असर नहीं पड़ता है. इसलिए ऐसा मानना भी सिवाय मिथ के अलावा और कुछ नहीं है.
शेविंग और रेजर होने वाली परेशानियां
जब आप अपने स्किन हेयर की क्लीनिंग के लिए शेविंग या रेजर का यूज करते हैं तो इससे आपको एक या दो दिन बाद ही स्किन में रफनेस और खुजली की समस्या हो सकती है. ऐसा बालों के हार्ड ऐंड्स के कारण होता है. इस समस्या को कंट्रोल करने के लिए आप शॉवर लेने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर का यूज करें.
रात को सोने से पहले भी या तो उस एरिया पर सरसों तेल, नारियल तेल की मसाज करें या फिर बॉडी लोशन लगाकर सोएं. ऐसा करने से स्किन की हीलिंग फास्ट होगी और हेयर सॉफ्ट रहेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और सुझाव प्रफेशनल्स द्वारा दिए गए इनपुट्स पर आधारित हैं. इन्हें अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि ये 15 लक्षण हैं ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत... इग्नोर करना पड़ सकता है भारी