एक्सप्लोरर
French Language: फ्रेंच को आखिर क्यों कहा जाता है प्यार की भाषा? रोमांस और एक्प्रेशन से भरपूर है ये लेंगुएज
Language Of Love: फ्रेंच को प्यार की भाषा भी कहा जाता है. फ्रेंच लेंगुएज अपनी स्वीटनेस के लिए फेमस है. भाषा इतनी रोमांटिक है कि किसी को आपसे प्यार करने के लिए मजबूर कर देगी.
![French Language: फ्रेंच को आखिर क्यों कहा जाता है प्यार की भाषा? रोमांस और एक्प्रेशन से भरपूर है ये लेंगुएज Why is French called the language of love Know the 5 resons behind this French Language: फ्रेंच को आखिर क्यों कहा जाता है प्यार की भाषा? रोमांस और एक्प्रेशन से भरपूर है ये लेंगुएज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/c6dca1f5eea2e26b7cc11cd44705c1111672029750427506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फ्रेंच है प्यार की भाषा (सोर्स: गूगल)
French Culture Of Romance: पूरी दुनिया में प्यार जताने के तरीके और अंदाज भले ही अलग हों लेकिन प्यार को एक्सप्रेस करने के लिए 3 शब्द लगभग सभी जगह कॉमन है, वो है 'I Love You'. प्रेम जताने के लिए ये 3 शब्द दुनिया की सारी भाषा और बोलियों में हो, सिवाय फ्रांस के. जी हां, यूरोप के इस बेहद खूबसूरत में लोग एक-दूसरे से शायद ही कभी बोलकर प्यार जताते हों. दरअसल मैं अपने प्यार को ज़ाहिर करने के बेहद शानदार और खूबसूरत तरीके हैं. यही वजह है कि फ्रेंच को प्यार की भाषा भी कहा जाता है. फ्रेंच लेंगुएज अपनी स्वीटनेस के लिए फेमस है. भाषा इतनी रोमांटिक है कि किसी को आपसे प्यार करने के लिए मजबूर कर देगी. तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं फ्रेंच भाषा में प्यार एक्सप्रेस के बेहतरीन तरीके क्या हैं.
1. फिजिकल एक्सप्रेशन ऑफ लव
फ्रांसीसी फिजिकली अपना प्यार जाहिर करना ज्यादा पसंद करते हैं. वो शायद ही कभी आई लव यू' कहते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि वो काफी एक्सप्रेशिव होते है. प्यार ज़ाहिर करने के लिए उन्हें शब्दों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, वो अपने एक्शन्स से प्यार जता देते हैं.
2. फ्रेंच होते है रोमांटिक
फ्रांसीसियों में रोमांस भरा हुआ होता है. शैंपेन, कैंडललाइट डिनर, और देर रात हाथ में हाथ डालकर टहलना कुछ ऐसी चीजें हैं जिनमें फ्रेंच बहुत अच्छे होते हैं. फ्रेंच ही तो थे जो दुनिया के सामने रोमांस का कॉन्सेप्ट लेकर आए.
3. प्यार भरी भाषा है फ्रेंच
फ्रेंच भाषा को दुनिया की सबसे रोमांटिक भाषाओं में गिना जाता है. यह एक ऐसी लैंग्वेज है जिसके अंदर म्यूज़िक, एक्सप्रेशन और कविताएं हैं जो एक्सप्रेशन ऑफ लव का इफेक्टिव मीडियम है. अगर आप फ्रेंच भाषा अच्छे से बोलना जानते हैं तो आप किसी को भी अपने शब्दों से अट्रेक्ट कर सकते हैं. फ्रेंच भाषा होती ही इतनी प्यारभरी, जिसे अच्छी तरह बोला जाएं तो कोई भी आपके प्यार में पड़ जाएगा.
4. डेटिंग और रिश्तों को लेकर कोई रूल्स नहीं
जब डेटिंग और रिश्तों की बात आती है तो फ्रांसीसी कोई रूल फॉलो नहीं करते है. यदि वो पहले से ही किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं, तो वो उनसे डायरेक्टली डेट के लिए पूछेंगे. वहीं यदि वो पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं तो वे किस करने का का इंतजार नहीं करेंगे. फ्रेंच कभी किसी नियम को फॉलो नहीं करते हैं
5. फ्रेंच करते हैं धीमी शुरूआत
कहते हैं प्यार में या किसी भी रिश्ते में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह जल्दबाजी रिश्ते पर उल्टा असर डालती है. फ्रांस के लोग यह बात बखूबी समझते हैं. यही वजह है कि वो प्यार पाने में जल्दबाज़ी नहीं करते. वो चीजों को धीमी गति से ले जाने में विश्वास करते हैं. फ़्रांसिसी कॉफी पीने की बजाय चैट करते हुए क्वालिटी डांस टाइम स्पेंड करना ज्यादा पसंद करते हैं. यही क्वालिटी उनकी रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाती है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)