कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद बड़े पैमाने पर बाल झड़ने की शिकायत मरीजों ने की है. हालांकि, आम तौर से बाल झड़ने के कई कारण जैसे खराब खानपान, पर्यावरण के फैक्टर, तनाव भी होते हैं. लेकिन कोविड के बाद बाल झड़ने का मामला न सिर्फ हकीकत है बल्कि ये चिंताजनक भी है जिसका सामाना मरीजों को करना पड़ता है. लेकिन उसके पीछे सटीक वजह क्या है? कैसे वायरस बाल झड़ने का कारण बनता है?


कोविड-19 से उबरने के बाद भी बाल क्यों झड़ते हैं?


कोरोना से लड़ाई के बाद की दिक्कतें और लंबे समय तक लक्षण मरीजों को प्रभावित करना जारी रख सकते हैं. ज्यादातर लक्षण वायरल फैलाव के रुके हुए अवशेष कहे जाते हैं, बेतहाशा बाल गिरना भी वायरस के कारण जटिल हो सकता है. स्किन से जुड़ी समस्याओं के अलावा, बाल झड़ना चिंताजनक साइड-इफेक्ट है. ये तनावपूर्ण होने के साथ साथ चौंकानेवाला साइड-इफेक्ट हो सकता है. अब, जबकि कोविड-19 के बाद बाल झड़ना क्लासिक लक्षण नहीं है, लेकिन दुनिया भर में शोधकर्ताओं के लिए ये जांच का विषय है.


विशेषज्ञों का मानना है कि कई वायरल बीमारियां और लंबे समय के स्वास्थ्य मुद्दे वास्तव में आपके बाल की सेहत को प्रभावित कर सकते हैं. किसी संक्रमण के नतीजे में तनाव सबसे पहला कारण है. कोरोना वायरस शरीर के महत्पूर्ण अंगों पर गंभीर रूप से प्रभावशाली माना जाता है, शरीर में ऊंचे लेवल का सूजन मौजूद हो सकता है, जिससे लंबे समय में साइड-इफेक्ट्स हो सकता है. सूजन और तीव्र संक्रमण सिर पर बालों के रोम के विकास को बाधित कर सकता है. कमजोर इम्यूनिटी के साथ-साथ पोषक तत्वों की भारी कमी बेतहाशा बाल गिरने के संभावित कारण हैं. खास तौर पर विटामिन बी12 और विटामिन डी लेवल में गिरावट, जो अच्छे बाल और स्किन की सेहत के लिए जरूरी हैं. विटामिन बी12 और डी की कमी से बेतहाशा बाल गिर सकते हैं.


टेलोजेन एफ्लुवियम तनाव और संबंधित सूजन का नतीजा


आम तौर पर बाल झड़ने को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और हर शख्स के साथ होता है. सामान्य तौर पर एक शख्स रोजाना 100 बाल तक गंवा सकता है, लेकिन टेलोजेन एफ्लुवियम के कारण प्रति दिन बालों की संख्या 300-400 बढ़ सकती है. तनाव, खराब खानपान, हेयर प्रोडक्ट्स, पानी की क्वालिटी के साथ-साथ उम्र से बाल झड़ सकता है. कोविड के बाद बाल झड़ना टेलोजेन एफ्लुवियम के तौर पर वर्गीकृत किया जाता है और ये सिर्फ बाल गिरना नहीं होता, बल्कि बालों की बौछार होती है.


टेलोजेन एफ्लुवियम तनाव और संबंधित सूजन का प्रमुख परिणाम होता है. इसका मतलब हुआ कि ये स्वस्थ और युवाओं पर भी हमला कर सकता है. कुछ डॉकटर उसे एक तरह के 'सदमे' की श्रेणी में भी रखते हैं. हालांकि बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं है कि कौन इस गंभीर दिक्कत से पीड़ित हो सकता है, लेकिन बेतहाशा बाल झड़ने की समस्या उन लोगों के लिए ज्यादा आम हो सकती है जिनको कोविड का मध्यम या गंभीर संक्रमण था. उनको दिक्कतों से लड़ने, तेज सूजन, बीमारी के दौरान खराब खानपान या संक्रामक चरण की ज्यादा संभावना हो सकती है.


ज्यादा और कम शुगर वाले फलों की करें पहचान, ऐसे पहुंचा सकते हैं फायदा