Why conditioner is important for men: लड़कों में ज्यादातर यह आदत देखी जाती है कि वे जल्दबाजी में रहते हैं. शैम्पू करना जहां जरूरी है वहीं कंडिशनर को अधिकतर पुरुष वर्ग ज्यादा महत्व नहीं देता. किसी को यह समय की बर्बादी लगता है तो किसी को पैसे की. लेकिन जब आप जान जाएंगे कि एक कंडिशनर से कितने फायदे हैं तो आप कभी भी हेयर केयर के इस जरूरी हिस्से को स्किप करने की नहीं सोचेंगे.


बालों को करता है मॉइश्चराइज –


शैम्पू जहां बालों की क्लीनिंग करता है, वहीं कंडिशनर से बालों को मॉइश्चराइजर मिलता है जो बालों की सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. बाल रूखे होते हैं तो टूटते हैं और उनकी हे्ल्थ खराब होती है. कंडिशनर से बालों का नेचुरल ऑयल भी बैलेंस रहता है जो शैम्पू के इस्तेमाल से हर वॉश के साथ कम होता जाता है.


पॉल्यूशन से करता है बचाव –


कंडिशनर का एक फायदा यह भी है कि ये आपके बालों को पॉल्यशन और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. अच्छे कंडिशनर बालों पर एक महीन लेयर बना देते हैं जिससे सूरज कि किरणें अंदर नहीं पहुंच पाती. वरना ये बालों के लिए ब्लीच का काम करती हैं. इसी तरह पॉल्यूशन से होने वाले नुकसान से भी कंडिशनर बालों को बचाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और नेचुरल ऑयल बालों पर प्रोटेक्टिव लेयर बना देते हैं.


मॉइश्चराइजर को रखता है बैलेंस –


कंडिशनर्स हेयर क्युटिकल्स को सील करने का काम करते हैं. इससे बालों का मॉइश्चराइजर बैलेंस रहता है. बालों के बाहरी भाग पर माइक्रोस्कोपिक सेल होते हैं जो समय के साथ डैमेज होते जाते हैं. इसके कारण बाल डल और रफ दिखाई देते हैं. कंडिशनर लगाने से बालों का नेचुकल ऑयल और मॉइश्चराइजर सील हो जाता है. इससे बाल चमकदार दिखते हैं और टूटते भी कम हैं.


Weight loss tips: इन Food Combinations से जल्दी कम होगा वजन और बढ़ेगा metabolism


मिलिए फैशन आइकन Iris Apfel से, 100 की उम्र में भी कर रही हैं मॉडलिंग, जानिए कौन हैं और फैशन की दुनिया में क्यों उनकी धूम है