नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं गाड़ी की पिछली सीट पर बेल्ट बांधने का राज? वैसे तो आमतौर यही माना जाता है कि पिछली सीट पर बैठे यात्रियों को सीट बेल्ट बांधना जरूरी नहीं है. ये केवल आगे वाली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए जरूरी होता है. लेकिन सच्चाई यही है कि आगे की सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए सीट बेल्ट उतना ही जरूरी होता है जितना पिछली सीट के मुसाफिरों के लिए. अमेरिका में इसको लेकर सर्वे किया गया और बताया गया कि क्यों बेल्ट पिछली सीट के लिए जरूरी है.
विदेशी संस्था के सर्वे में चौंकानेवाला खुलासा -
अमेरिका में ‘गवर्नर्स हाईवे सेफ्टी एसोसिएशन’ की तरफ से जारी आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 803 लोगों की सड़क हादसों में सिर्फ इसलिए जान गई क्योंकि उन्होंने गाड़ी की पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं बांधाी थी. सर्वे के मुताबिक, गाड़ियों की पिछली सीट पर बैठने वाले यात्री सिर्फ 57 फीसद सीट बेल्ट बांधते हैं.
‘गवर्नर्स हाईवे सेफ्टी एसोसिएशन’ ने बताया कि पिछले चार साल के दौरान पिछली सीट पर बेल्ट बांधने की प्रवृत्ति में फर्क आया है. लिहाजा इस सिलसिले में बहुत कुछ करने की जरूरत है. इस सिलसिले में जारी रिपोर्ट में सफर को सुरक्षित बनाने संबंधित सुझाव दिये गये हैं.
रिपोर्ट में पहली सिफारिश यही की गई है कि पिछली सीट के लिए बेल्ट बांधने को कानूनी रूप देना होगा. दूसरी सिफारिश के मुताबिक किराये पर ली जानेवाली गाड़ियों में भी पिछली सीट पर बेल्ट को सुनिश्चित किया जाए. गाड़ी बनाने वाली कंपनी से आग्रह किया गया है कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों को सीट बांधने की बाबत याद दिलाया जा सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि गाड़ियों में कुछ उपाय के चलते अगली सीटें ज्यादा सुरक्षित हो गयी हैं. लेकिन गाड़ी की पिछली सीट पर बेल्ट बांधने वालों की संख्या अब भी बहुत कम है. अमेरिका के 31 सूबों में अब व्यस्क मुसाफिरों के लिए पिछली सीट पर बेल्ट बांधने का कानून मौजूद नहीं है.