(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Advice: नई बहू नहीं कर पा रही एडजेस्ट तो देखें कहीं ये तो नहीं है उसकी परेशानी, बहुत ज़रूरी है ये वजह जानना
Relationship tips: आपके घर में भी बहू आई है और वो ऐसे ही एडजेस्ट नहीं कर पा रही है तो हम आपको बताते हैं कि आप अपने घर में आई बहू को कैसे समझें और कैसे उसको एडजेस्ट करने में मदद करें.
शादी के बाद लड़के और लड़की, दोनों की ही ज़िंदगी बदल जाती है लेकिन सबसे ज़्यादा किसी को एडजेस्ट करने में दिक्कत होती है तो वो है लड़की. अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद लड़की को नए घर में एडजेस्ट करने में दिक्कत आती है जिससे ससुराल वाले परेशान हो जाते हैं लेकिन अगर आपके घर में भी बहू आई है और वो ऐसे ही एडजेस्ट नहीं कर पा रही है तो हम आपको बताते हैं उसकी परेशानियां ताकि उन परेशानियों को समझकर आप अपने घर में आई बहू को समझ सकें और उनको एडजेस्ट करने में मदद कर सकें.
माहौल का एकदम से बदलना-
शादी के बाद एक झटके में अपना घर छोड़कर किसी दूसरे के घर में आना और उसी माहौल में ढलना काफी मुश्किल होता है ये समझना आपकी ज़िम्मेदारी है. आपको ये समझना होगा कि अचानक से हुए बदलाव के चलते लड़की परेशान हो जाती है ऐसे में उससे बात करें और भरोसा दिलाएं कि इस बदलाव को समझने में आप उसकी मदद करेंगे.
दिनचर्या का बदलना -
आपकी नज़र में ये छोटी बात हो सकती है लेकिन जिस लड़की की सुबह से लेकर रात तक का पूरा रूटीन बदल गया हो उससे पूछिए कि उसके लिए ये कितनी बड़ी बात है. ज़ाहिर सी बात है कि जिस लड़की के सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक का पूरा रूटीन ही बदल गया हो उसे थोड़ी दिक्कत तो होगी ही. ऐसे में ज़रूरी है आप उसे समझें और कोशिश करें कि वो धीरे-धीरे आपकी फैमली के रूटीन में ढले क्योंकि अचानक से कोई भी इतने बड़े बदलाव को एक्सेप्ट नहीं कर सकता.
दें पर्सनल स्पेस-
ज़रा सोचिए कि एक लड़की जो अपना सब कुछ छोड़कर आपके घर आ गई है उसे अपने घरवालों से बात करने के लिए अकेले मौका तक नहीं मिल रहा. कई बातें, कई परेशानियां ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ वो अपने घरवालों से ही शेयर कर सकती है तो ऐसे में उसकी इस भावना को समझिए और उसे उसकी पर्सनल स्पेस दीजिए तक कि वो अंदर ही अंदर किसी भी बात को लेकर घुटती न रहे. ये हमेशा सोचिए कि वो आप लोगों के भरोसे अपनी पूरी ज़िंदगी बदल रही है ऐसे में आपके साथ से ही वो इस बदलाव को खुशी-खुशी एक्सेप्ट कर पाएगी.
ये भी पढ़े-