Love Goals : Ranveer Singh और Deepika Padukone इस खूबी के चलते Set करते हैं Goals, हर कपल को लेनी चाहिए सीख
Relationship Goals : एक बार एक फैन ने सोशल मीडिया पर रणवीर से पूछा था कि दीपिका को एक शब्द में आप कैसे बयां करेंगे तो रणवीर ने बड़ा ही प्यारा जवाब देते हुए कहा था क्वीन.
![Love Goals : Ranveer Singh और Deepika Padukone इस खूबी के चलते Set करते हैं Goals, हर कपल को लेनी चाहिए सीख why ranveer singh and deepika padukone is setting couple goals relationship advice every couple should follow Love Goals : Ranveer Singh और Deepika Padukone इस खूबी के चलते Set करते हैं Goals, हर कपल को लेनी चाहिए सीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/f20352fd7d0ae2bbcb760a9a1fc33cdf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Couple Goals : बॉलिवुड में अगर कोई सबसे ज़्यादा बिंदास कपल है तो वो हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone). दोनों की बॉन्डिंग कितनी शानदार है ये किसी से छुपा नहीं है और इस शानदार बॉन्डिंग के पीछे है उनका प्यार, उनका एक-दूसरे के लिए समर्पण. दोनों ऐसे कपल गोल्स सेट करते हैं कि हर कोई उन दोनों के जैसा ही बनना चाहता है. एक बार एक फैन ने सोशल मीडिया पर रणवीर से पूछा था कि दीपिका को एक शब्द में आप कैसे बयां करेंगे तो रणवीर ने बड़ा ही प्यारा जवाब देते हुए कहा था क्वीन.
ये कोई पहला मौका नहीं था जब रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का खुल्लम-खुल्ला इज़हार किया हो. वो कई मौकों पर दीपिका के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करते रहते हैं और यही बात उनके रिश्ते को और भी खास बना देती है.
क्यों ज़रूरी है पत्नी की तारीफ-
जब भी आप किसी के सामने अपनी पत्नी की तारीफ करते हैं तो इससे ये साफ होता है कि आपके दिल में उनके लिए कितना प्यार है. उनको हर मौके पर स्पेशल फील कराना ये बताता है कि आप उनकी तरफ से किए गए हर एफर्ट की कद्र करते हैं. इससे न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उन्हें इस बात का भी एहसास होता है कि वो आपके लिए कितनी खास हैं.
उनकी परेशानियों को समझें अपनी परेशानी-
एक लड़की जो अपना घर तक सिर्फ आपके भरोसे पर छोड़कर चली आई है उसकी हर एक परेशानी को समझना आपका फर्ज़ है. उसे किस चीज़ की ज़रूरत है, क्या परेशानी है इन सब का वास्ता आपसे है क्योंकि एक आप ही हैं जिनसे खुलकर वो अपने दिल की बात कह सकती हैं ऐसे में अगर वो कोई परेशानी आपको बताती हैं तो उसका हल इस तरह से आपको निकालना है जैसे वो आपकी परेशानी हो.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : दफ्तर से लौटकर आया है पति, भूलकर भी न करें तुरंत ये बातें वरना खराब हो जाएगा रिश्ता
Friends Forever : क्यों छिड़कते हैं हम अपने दोस्तों पर जान ? वजह ऐसी कि मुस्कुरा उठेंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)