Slap Day 2023: 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक प्यार इजहार का दिन होता है लेकिन इस के बाद शुरू होता है एंटी वेलेंटाइन वीक...इस वीक का प्यार रोमांस और इजहार से दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. ये उन लोगों के लिए है जो अपने पार्टनर से खुश नहीं होते हैं, एंटी वेलेंटाइन वीक पर कपल अपनी भड़ास निकाल सकते हैं, इसमें कई सारे डे हैं.. जैसे स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्टिंग डे, कन्फेशन डे, ब्रेकअप डे, मिसिंग डे, वहीं एंटी वेलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी की 15 फरवरी स्लैप डे से शुरु होता है..जानते हैं इस बारे में
स्लैप डे मनाने का मकसद
कुछ लोगों को गलतफहमी है कि स्लैप डे का मतलब है पार्टनर या उन लोगों को थप्पड़ मारना जिन्होंने धोखा दिया है या गलत किया है, अगर आप ऐसा समझते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. स्लैप डे का मतलब हिंसा से नहीं बल्कि अपने पार्टनर को सबक सिखाने से है. इसमें कपल अपने पार्टनर को सबक सिखाते हैं. इस दिन आप अपने पार्टनर को स्लैप कर सकते हैं लेकिन एक लिमिट में रहकर. आप अपने पार्टनर को मैसेज या कार्ड के जरिए भी स्लैप डे विश कर सकते हैं. कपल्स इस दिन अपनी भड़ास भी निकालते हैं, अपने अंदर की फ्रस्ट्रेशन और गुस्सा को निकालने का यह एक बेहतरीन मौका है.कुछ लोग इसे दोस्तों के साथ मजाक मजाक में भी सेलिब्रेट करते हैं, धीरे से प्यार की थपकी देकर भी आप दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ स्लैप डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.इसके अलावा ये दिन उन लोगों के लिए भी सटीक है जो वन साइडेड लव में पागल हैं, या आपका पीछा करते हैं,इस दिन आप उन्हें सबक सिखा सकते हैं.
बातों से भी कर सकते हैं स्लैप
जरूरी नहीं कि आप थप्पड़ मारे, आप अपने बातों से भी सामने वाले को उनकी गलतियां गिनवा कर गिल्टी महसूस करा सकते हैं. साफ शब्दों में कहा जाए तो इस दिन आप बहुत ही डीसेंट वे में आइना दिखा सकते हैं.अगर आप अपने पार्टनर के साथ ही रिश्ते हैं मैं खुश नहीं है. आपके पार्टनर ने कोई गलती की है.. धोखा दिया है और उसे इस बात का एहसास नहीं है तो आप एंटी वेलेंटाइन वीक मैं अपने पार्टनर को सबक सिखा सकते हैं. इस वीक के पहले दिन अपने पार्टनर को उसकी बेवफाई के लिए सबक सिखाने के थपकी लगाई जाती है लेकिन कुछ लोगों को जोर से भी थप्पड़ पड़ता है और फिर यहीं से ब्रेकअप का अलर्ट जारी हो जाता है ये वह समय होता है जब आप समझा-बुझाकर अपने रिश्ते को बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Chocolate Day पर इन ऐप्स से पार्टनर को भेजें चॉकलेट, 10 से 15 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी